स्वामी विवेकानन्दजी की जयंती पर वृद्धाश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर लायनेस क्लब बदनावर व भोज जागरूक महिला मंडल धार के संयुक्त तत्वाधान में धार स्थित वृद्धाश्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लायनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती नेहा शर्मा व भोज जागरूक महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मीना अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया तत्पश्चात आने वाले संक्रांति महापर्व के उपलक्ष में लायनेस क्लब बदनावर द्वारा सभी वृद्धजनों को स्वेटर,कंबल, चादर , साड़ी व बच्चों के कपड़े वितरित किए गए श्रीमती रेखाअग्रवाल ने अग्रवाल परिवार की ओर से 15 कंबल व 15 स्वेटर का वितरण किया
इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष सीमा रावल, जयलक्ष्मी शर्मा, मनीषा खेडेकर, सचिव सारिका पटेल कोषाध्यक्ष उषा माथुर व राजेश्वरी वर्मा व भोज जागरूक महिला की सदस्य गुरुवंत कौर, शीला डावर , विजयारानी सोलंकी, जीत कौर, रजनी जायसवाल, डाली जाधव, मनीषा टिटवानिया एवं ओम प्रकाश सोलंकी ने अपनी उपस्थिति से माहौल को खुशनुमा बना दिया वृद्ध आश्रम की संचालिका प्रमिला जी ने सभी का आभार माना बदनावर क्लब ने सभी का मुंह मीठा करा कर सभी को विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की
No comments:
Post a Comment