HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 24 January 2021

संस्कार कवि सम्मेलन एवं शब्द सम्मान आयोजित हुआ

 संस्कार कवि सम्मेलन एवं शब्द सम्मान आयोजित हुआ

संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर,संस्कार भारती के मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री  प्रमोद  झा,सांसद छतर सिंह दरबार कार्यक्रम में रहे उपस्थित

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

           धार - महामारी के लम्बे तनाव के बीच ठहाकों और राष्ट्रीयता का प्रवाह फूट पड़ा। सभी तनाव और परेशानी भूलकर  लोग जैसे काव्य सरिता में स्नान करने लगे । साहित्य और संस्कार साथ-साथ आनंद की यात्रा पर निकले थे। तालियों के हिमालय, तटबंध तोड़ती ठहाकों की लहरें, कभी भारत माता की जय के गगनभेदी नारे सब कुछ घटित हुआ। सम्मान और कविता की जुगलबंदी ने धार शहर के लोगों को एक अविस्मरणीय रात दी । 


          अवसर था अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा स्थानीय शेषनाग छविग्रह में आयोजित संस्कार कवि सम्मेलन और शब्द सम्मान समारोह का ।

       कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल के पष्चात् संस्कार गीत रेखा राठौर, निशा  शर्मा, केसियो किरण रावल हारमोनियम उमा मोहिते एवं उत्कृर्ष पुजारी द्वारा किया गया । 


          कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री उषा ठाकुर संस्कृति मंत्री मध्यप्रदेश रही । विशेष अतिथि सांसद छतर सिंह दरबार थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री  प्रमोद जी झा ने की । अतिथि के रूप में पूर्व विधायक करण  सिंह पवार और संस्कार भारती मालवा प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा भी उपस्थित थे । 

        कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं रचनाकार डॉ. दीपेन्द्र शर्मा को उनकी साहित्यिक, सामाजिक गतिविधियों और सेवा कार्यों के लिए ‘शब्द-सम्मान’ से सम्मानित किया गया । सम्मान पत्र का वाचन मीनाक्षी लहरे ने किया। मंच का संचालन श्रीवल्लभ विजयवर्गीय द्वारा किया गया ।  

           इस अवसर पर आयोजित संस्कार कवि सम्मेलन में ख्याति प्राप्त हास्य कवि एवं संचालक संदीप शर्मा ने कवि सम्मेलन का आरम्भ अपनी त्वरित टिप्पणियों और हास्य के क्षेपकों के साथ ठहाकों और राष्ट्रीय चेतना और राष्ट्रीयता की स्थापना करते हुए किया । 


         मनावर से आए कवि श्री राम परिंदा ने पहले कवि के रूप में अच्छे दिन का निरूपण करते हुए कहा “ जब सपेरा नाच उठेगा, सांप बजाएगा बीन ,सीमा पर शांति होगी, चुप हो जायेंगे पाक और चीन, किसान सब खुशहाल होंगे, नहीं बिकेगी उनकी जमीन ,तब आएंगे अच्छे दिन ।

         कवि सम्मेलन की दूसरी पायदान पर राजगढ़ के कवि चेतन शर्मा ने ख़ूब तालियाँ बटोरी । उन्होंने सैनिकों के सम्मान में गाया - “ मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे पर माथा टेक नही पाते, अध्र्य किसे दे महीनो तक वो सुरज देख नही पाते ,एक नही दो नही वो आठो याम मानकर बैठे है, अमर तिरंगे को ही चारो धाम मानकर बैठे है  ।

           फिर बागडोर सम्भाली हास्य कवि लोकेश जड़िया ने । जड़िया ने अपनी ख़ास शैली में लोगों को हँसाते हुए सारगर्भित रचना में कहा -“ ’एक संस्कृति को हम भूले, दूजी में हम मग्न हो गए, जितने हम शालीन थे,उससे ज्यादा नग्न हो गए।”

             उज्जैन से आए कवि राहुल शर्मा ने सारे वातावरण को अपने राष्ट्रवादी विचारों से सराबोर कर दिया । उन्होंने गाया -समर वेदी में फिर सांसों की समिधा डाली जाएगी। बुद्ध भाव मे कब तक नैतिक दुविधा पाली जाएगी। रणभेरी अब स्वयं कालिका कलकत्ता में बजा रही है। भारत माता कब तक रोहिंग्या की गाली खाएगी।।  

            कवि सम्मेलन का शिखर कलश अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार के हास्य कवि संदीप शर्मा ने अपने काव्यपाठ से रखा । उन्होंने हास्य के माध्यम से कई ज्वलंत मुद्दों को रेखांकित किया और अपनी प्रसिद्ध रचना ‘ हिन्दू’ का पाठ करते हुए कहा - एक धर्म जो पूजे बंदर , भालू , कछवे मछली को , एक धर्म जो जगह दे रहा सबको असली नक़ली को, एकधर्म जो तुलसी पूजे नदियों को त्राता माने , एक धर्म जो नंदी पूजे गायों को माता माने, नहीं हिलाना वृक्ष की बेटा साँझ को सृष्टि सोती है, पूजा करो भूमि की इससे बढ़िया वृष्टि होती है । 

              कवियो का सम्मान श्रीमती मालती मोहन पटेल, करन सिंह पवार, अषोक जैन, रमेश  , राकेष राजपुरोहित , डाॅ. मिश्रा, सुनिता देवासकर, मनीपा खेड़ेकर, दिपक मालवीय मंजुपा मुंडले, भारती कराले, रेणुका गायकवाड़, रूचि नायकवाडे, अंजली शर्मा, द्वारा किया गया । मंच एवं रंगोली सज्जा  पुष्पजीत भोसले, योगेष गावड़े, अषोक पाटीदार ने की ।


                     सुश्री ऊषा दीदी का स्वागत धार इकाई के अध्यक्ष रितेश पांडे, संरक्षक शरद विजयवगीऱ्य और कोषाध्यक्ष श्रीमती रूपाली साठे द्वारा किया गया ।  छतर सिंह दरबार का स्वागत अतुल कालभवर और सीमा गायकवाड़ ने किया । प्रमोद जी झा का स्वागत विनोद चौहान ने किया ।

            संजय शर्मा का स्वागत चेतन शर्मा,  और करन सिंह पवार का स्वागत योगेश  शर्मा .ने किया । कार्यक्रम के आरम्भ में संस्कार भारती का ध्येय गीत समूहगान  के रूप में उमा मोहिते , रेखा राठौर, निशा शर्मा और कीर्ति रावल ने प्रस्तुत किया । तबले पर उत्कृष्ट पुजारी थे । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रोता पूरे समय उपस्थित रहे । कार्यक्रम में अनिता म्हाले, नंदा मुरमकर,सोनू ठाकुर, संध्या एलवंडे, भावना पवार, योगिता पुराणिक, छाया गुंजाल का विषेप सहयोग रहा । यह जानकारी अनूप श्रीवास्तव द्वारा दी गई । 



No comments:

Post a Comment