आयुष्मान भारत योजना एवं मप्र शासन द्वारा सूखा राशन समूह में वितरण योजना का शुभारंभ
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
कुक्षी /निसरपुर:- भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज निसरपुर विकासखंड अंतर्गत बीआरसी भवन में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने एवं स्वयं सहायता समूह को सुखा राशन वितरण कार्यक्रम जयदीप पटेल नव नियुक्त भाजपा प्रदेश मंत्री ,देवेंद्र पाटीदार निसरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
उक्त कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल आयुष्मान भारत योजना के औचित्य और मिलने वाले लाभ को लेकर विस्तृत से जानकारी दी एवं सूखा सामग्री वितरण योजना के महत्व अंतिम व्यक्ति तक इसके लाभ को लेकर उपस्थित जनमानस को संबोधित किया
इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मचारी से आग्रह किया कि समस्त योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचाये ।
उक्त कार्यक्रम भाजपा मंडल निसरपुर के अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, अंतिम पटेल, कपिल पाटीदार, राजेन्द्र पांडेय,परसराम जी पाटीदार, धनराज तेलंगे,गौरव पाटीदार ,ओम कामदार मीडिया प्रभारी देवेंद्र पाटीदार,बीईओ मनीषा गौतम मेडम,brcc मगनसिंह बघेल सहित निसरपुर क्षेत्र के समस्त अधिकारी ,कर्मचारी एवं स्व सहायता समूह की महिलाएँ उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment