रिन्यू पाॅवर लिमिटेड भोपाल द्वारा शीत लहर को देखते हुुए कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को कम्बल प्रदाय
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - 23 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को आज रिन्यू पाॅवर लिमिटेड भोपाल द्वारा शीत लहर को देखते हुए 710 कम्बल प्रदाय किए गए। कम्पनी हेड ने बताया कि उनके द्वारा मध्यप्रदेष के समस्त जिलों में जिला प्रशासन को कम्बल वितरित किए जा रहे है। साथ ही बताया कि कोविड-19 काल में कम्पनी द्वारा पूरे स्टेट में प्रषासन को सेनेटाईजर, पीपीई किट व राषन भी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर स्टेट हेड विंड पाॅवर श्री पी. सजील, एडमिन हेड एमपी सुधीर रंजन मिश्रा, बदनावर असेक्ट मैनेजर आनन्द सिंह, राजेश व्यास सहीत अन्य स्टाॅफ मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment