HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 22 December 2020

सांस्कृतिक विचारों के प्रवाह हेतु प्रशिक्षण आवश्यक- पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा

 सांस्कृतिक विचारों के प्रवाह हेतु प्रशिक्षण आवश्यक-  पूर्व केंद्रीय मंत्री  विक्रम वर्मा 

भाजपा धार सेनापति मंडल का दो दिवसीय  प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

     धार -  भारतीय जनता पार्टी की सांस्कृतिक व राष्ट्रवादी विचारधारा के  प्रवाह करने के लिए इस प्रकार प्रशिक्षण आवश्यक है प्रशिक्षण से तैयार कार्यकर्ता व  कार्यकर्ता मे विचारों का बीजारोपण, उसके व्यक्तित्व विकास और विचारधारा के प्रवाह हेतु प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हो रहा है,  जिसे आत्मसात करते हुए हम अपने आचरण, आचार-विचार, व्यवहार से हम सभी भाजपा कार्यकर्ता सामूहिक नेतृत्व के साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की ओर लक्षित है । 


          उक्त वक्तव्य धार सेनापति मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में  मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री  विक्रम वर्मा ने उद्घाटन सत्र मे कही । साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सुमित सिसौदिया ने प्रशिक्षण वर्ग के लिए सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहां की जिस प्रकार सभी पेशा वर्ग,  प्रतिष्ठान में प्रशिक्षण आवश्यक होता है, ठीक उसी प्रकार राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करने हेतु कार्यकर्ता के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है ।


              इस दौरान मंच पर प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी डॉ प्रह्लादसिंह सोलंकी,  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करणसिंह पवार उपस्थित थे ।  प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन  मां भारती,  पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी  को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर हुआ,  


            प्रशिक्षण वर्ग के प्रस्तावना और स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर ने किया । प्रथम दिवसीय सत्र में  विभिन्न सत्रों में  भाजपा व हमारा दायित्व, पिछले छः वर्ष में हुए अंत्योदयी प्रयत्न, भाजपा का इतिहास और विकास,  हमारी कार्य पद्धति एवं हमारी भूमिका, सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग आदि विषयों पर विषय प्रवर्तक क्रमशः पूर्व जिलाध्यक्ष  दिलीप पटोंदिया, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, विधायक श्रीमती नीना वर्मा व प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिव्या गुप्ता का उद्बोधन हुआ । उक्त जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी प्रद्युमन पाठक ने दी ।


No comments:

Post a Comment