कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम कलमखेडी में रूर्बन मिशन के अंतर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम कलमखेडी में रूर्बन मिशन के अंतर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा की कृषकगण जैविक खेती को अपनाऐ और पशुपालन कर वर्मीकम्पोज्ड खाद का लाभ ले। जिससे उन्हे आर्थिक रूप से भी सहायता मिलेगी। साथ ही फसल की गुणवत्ता पर ध्यान दे। जिन किसानो का आधार कार्ड नहीं है अथवा जिनके आधार कार्ड में त्रुटि है उसे सुधराकर पीएम किसान योजना का लाभ ले। जिन किसानों ने नामांतरण, बटवारा नहीं करवाया है वे शीघ्र करवा ले जिससे उन्हे शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा ने कहा कि कृषक अपनी आय को दुगना करने के लिए अपनी लागत राषि को कम करना होगा। उन्हे जैविक खेती का उपयोग करना होगा जिससे उन्हे कम लागत में अधिक लाभ मिल सके।
No comments:
Post a Comment