HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 13 December 2020

गरीब असहाय जरूरत मंदो लोगो को न्याय दिलाना विधिक सेवा का मुख्य लक्ष्य - अपर सत्र न्यायाधीश बड़ोदिया

 गरीब असहाय जरूरत मंदो लोगो को न्याय दिलाना विधिक सेवा का मुख्य लक्ष्य - अपर सत्र न्यायाधीश बड़ोदिया 

पीएलवी आमजन को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन व योजनाओं का लाभ दिलवाने में जो उत्कृष्ट कार्य कर रहे - जिला विधिक अधिकारी कौशल 

जिला मुख्यालय पर पर आयोजित साक्षरता शिविर व सम्मान समारोह आयोजित 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

              धार- समाज के पिछड़े वर्ग के साथ साथ गरीब असहाय व निर्धन लोगो को शासन की योजनाओं का लाभ मिले साथ ही समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाना विधिक सेवा का कार्य है विधिक सेवा के माध्यम से जिले में लीगल एड क्लिनिक एवं पैरा लीगल वालेंटियर्स ने स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से पिछले एक वर्ष में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के माध्यम से कत्रिम अंग लगाना ,कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन में जरूरत मंदो को मास्क सेनेटाइजर कुष्ठ रोगियों को दवाई व राहत सामग्री का वितरण कर जो समाजसेवा की अनूठी मिसाल कायम की है वह सराहनीय  है 


            उक्त बातें जिला मुख्यालय पर पर आयोजित साक्षरता शिविर व सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश व विधिक सेवा प्रा के सचिव राजाराम बड़ोदिया ने अपने उद्बोधन के दौरान कही


           उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरत मंद लोगो को विधिक सेवा के माध्यम से कानूनी सहायता उपलब्ध कराना हमारा मुख्य लक्ष्य है 


           इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विधिक अधिकारी मुकेश कौशल ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के माध्यम से पीएलवी आमजन को शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन व योजनाओं का लाभ दिलवाने में जो उत्कृष्ट कार्य कर रहे है वे बधाई और अभिनंदन के पात्र है


             अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया अतिथियों का स्वागत मनोहर सिंह तोमर प्रवीण तोमर श्रीजीत तोमर ह्रदय मुकाती शकील खान ने किया ,शिविर में पैरालीगल संजय शर्मा ,लेखा शर्मा ,सलोनी राठौर ,अर्जुन सिंह हाड़ा मीना अग्रवाल,अर्चना मुकाती  सहित पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित थे। 


           शिविर में पूर्व स्वत्रंत्रता संग्राम सेनानी व गांधीवादी विचारक पत्रकार स्व प्रेमसिंह तोमर के परिजनों श्रीमती कमलादेवी व शिवसिंह तोमर का समाजसेवा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर अभिनंदन किया ,कार्यक्रम का संचालन पैरा लीगल वालेंटियर व पत्रकार प्रवीण उज्जैनकर ने किया तथा आभार शकील खान ने माना


No comments:

Post a Comment