जिला अस्पताल में विधायक निधि से निर्मित एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेस को विधायक व कलेक्टर द्वारा फीता काटकर रवाना की
विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने कोरना काल में संकल्प लिया था की जिला मुख्यालय पर एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेस की सौगात शिघ्र मिले
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - विधायक श्रीमती नीना वर्मा एवं कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आज जिला अस्पताल में विधायक निधि से निर्मित एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेस जिसकी लागत 23 लाख है, को फीता काटकर रवाना की। इससे जिला अस्पताल को एडवांस लाईफ सपोर्ट एंबुलेस की सौगात भी प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर उन्होने एंबुलेंस की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्हे बताया गया कि इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन मास्क, वेंटिलेटर, एंबु बैग, लोरिंगोस्कोप, दो फायर यंत्र, इंवर्टर, सारी प्राथमिक दवाईया, स्ट्रेक्चर, ग्लूकोमीटर, सैंट्रलाईज ऑक्सीजन सिस्टम, बीपी ऑपरेट, थर्मल मीटर, पल्स ऑक्सिमिटर, मल्टीपैरा माॅनीटर, डीफ्रीबिलेटर मशीन, सक्शन मशीन, दो जंबो सिलेंडर की सुविधाओं से लेस है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन , जिला मुख्यालय डॉक्टर्स सहित पार्षद उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment