HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 17 September 2020

मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि वितरित करेंगे 18 सितम्बर को

 मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि वितरित करेंगे 18 सितम्बर को

 धार जिले में एक लाख पाॅंच हजार 161 किसानों को 195.47 करोड़ रूपये का वितरण किसानों के खातों में हस्तांतरित की जावेगी

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका  

              धार -  17 सितम्बर 2020 / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कृषकों को उज्जैन जिले से 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2019 की दावा राषि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित करेंगे। वितरण कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट प्रसारण मध्यप्रदेश के समस्त जिलों एवं विकासखण्डों में प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री  द्वारा जिले के कृषकों से सीधा संवाद किया जावेगा। 

             कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देष दिए है कि वे कार्यक्रम में कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों को उपस्थित रहने, बैठक व्यवस्था तथा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन सुनिष्चित करें। कार्यक्रम प्रत्येक जनपद पंचायत/आवष्यक स्थान पर 18 सितम्बर को प्रातः 11.15 से 12.08 बजे तक उज्जैन से टेलिकास्ट किया जावेगा। संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आपसी समन्वय कर दिए गए निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए निर्देशित किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था एवं समन्वय हेतु विकासखण्ड स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। 


        उप संचालक कृषि किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि धार जिले में एक लाख पाॅंच हजार 161 किसानों को 195.47 करोड़ रूपये का वितरण किसानों के खातों में हस्तांतरित की जावेगी। इस कार्यक्रम से जिला एवं विकासखंड मुख्यालय स्तर पर लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से कृषकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जोडा जा सकेगा


No comments:

Post a Comment