HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 24 September 2020

25 सितंबर से पंडित गोपाल जोशी द्वारा भागवत पारायण मल्लिकार्जुन महादेव मंदिर नानेवाड़ी धार में

  25 सितंबर से पंडित गोपाल जोशी द्वारा भागवत पारायण मल्लिकार्जुन महादेव मंदिर नानेवाड़ी धार में

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

             धार - शहर के अति प्राचीन मंदिर श्री मल्लिकार्जुन महादेव मंदिर नानेवाड़ी धार में 25 सितंबर से 1 अक्टूम्बर 20 तक 12 ब्राह्मणों द्वारा श्रीमद भागवत माह पुराण का पारायण होगा इस कथा उत्सव में मुख्य पारायण वक्ता पंडित गोपाल जोशी रहेंगे। कथा के मुख्य यजमान स्व.सेठ श्री लक्ष्मण सिंह रघुवंशी जी के सुपुत्र हरीश रघुवंशी डेरी वाले होंगे।यह महादेव मंदिर अति प्राचीन होने के साथ ही ज्योतिर्लिंग मल्लिकार्जुन की प्रति कृति है,कहा जाता हैं कि यहाँ के दर्शन से ही भगवान की कृपा प्राप्त हो जाती हैं। पंड़ित गोपाल जोशी विगत 35 वर्षों से भगवान शिव की सेवा में रत है। मुख्य यजमान हरीश रघुवंशी ने बताया कि भागवत अनुष्ठान में नित्य विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ भी होगा। पारायण का समय दोपहर 12 से सांय 5 बजे तक स्थान मल्लिकार्जुन महादेव मंदिर नानेवाडी धार है


No comments:

Post a Comment