धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह आज सुबह पैदल भ्रमण करते हुए उदय रंजन मैं पहुंचे , खेला क्रिकेट
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह आज सुबह पैदल भ्रमण करते हुए उदय रंजन मैं पहुंचे एवं वहां पर क्रिकेट खेल रहे ओल्ड स्टार स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला कलेक्टर श्री सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी करी ओल्ड स्टार स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को खेल के मैदानों के बारे में अवगत कराया और बताया कि धार नगर में एस पी डी ए और उदय रंजन क्लब ग्राउंड ही ऐसे मेदान हैं जहां पर लोग सुबह घूमने आते हैं और क्रिकेट के साथ ही अन्य खेल गतिविधियां भी करते हैं
साथ ही यह भी बताया कि यहां पर एक पैदल ट्रैक भी बनवाया जाए ताकि लोग बारिश में भी पैदल घूम सके और मैदानों को भी समतल कराया जाए जिसमें लोग खेल खेल सके कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इसका निराकरण किया जाएगा
इस अवसर पर क्लब के आलोक राठौड़ ,नरेश राजपुरोहित गोपाल, भाकर प्रमोद पाठक मनीष प्रधान ,हुकुमलश्करी आशीष हरने ,प्रेम लश्करी सुंदर रायकवार, दीपक कराले,पंकज वर्मा ,विशाल जोशी, रघु दरबार वर्मा सर, के साथ ही क्लब के अनेक सदस्य उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment