इंस्ट्रूमेंट्स के रख रखाव पर ध्यान दें बीएमओ और तकनीशियन वरना सुधार का व्यय वेतन से करेगें - कलेक्टर
सीएसआर फण्ड के तहत पीथमपुर की कंपनियों ने कलेक्टर श्री सिंह को हेल्थ इंस्ट्रूमेंट्स सौपें
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार- 13 अगस्त 2020/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को आज कलेक्ट्रेट परिसर में सीएसआर फंड के तहत पीथमपुर की कंपनियों द्वारा हेल्थ के इंस्ट्रूमेंट्स सौपें गए। इसमें अलकेम लैबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा ब्लड कैंसर यूनिट, राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड सेक्टर के 1 द्वारा एक लाख रूपए का चेक तथा मेडिलेक्स कम्पनी द्वारा ए.सी. के अलावा 2 लाख रुपए की सामग्रियां शामिल हैं। कलेक्टर ने बीएमओ और तकनीशियन को हिदायद दी कि प्रदान किए गए इंस्ट्रूमेंट्स के रख रखाव पर ध्यान दें।वरना सुधार का व्यय संबंधित के वेतन से किया जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया की सीएसआर फण्ड के तहत पीथमपुर की कंपनियों द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हेल्थ के इंस्ट्रूमेंट्स सौपें हैं। जिसमें अलकेम लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा ब्लड काउंटर यूनिट दिए गए है। जिन्हें हम कुक्षी, धामनोद तथा सरदापुर में लगाएंगे। इससे हमारे ट्राइबल बेल्ट से आने वालों लोगों को ब्लड काउंट की जांच करवाने में बहुत ही सुविधा मिलेगी। इसके अलावा राजरतन ग्लोबल वायर लिमिटेड द्वारा एक लाख रुपए का चेक सीएसआर फण्ड में दिया गया हैं। इसके अतिरिक्त मेडिलेक्स कम्पनी द्वारा ए.सी. के अलावा 2 लाख रूपए की सामग्रीयाँ उपलब्ध कराई गई हैं। एसी को जिला अस्पताल में बने डायलिसिस वार्ड में लगाया जाएगा तथा अन्य सामग्रियों का बदनावर के अस्पताल में लगाया जाएगा। श्री सिंह ने पीथमपुर के इंड्रस्टील बेल्ट के लोगों को जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की इनके सहयोग से हमारे आदिवासी व दुरस्त अंचल के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में जिला प्रशासन तथा हेल्थ प्रशासन सक्षम हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment