HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 23 August 2020

स्थानीय बैंकर्स से व्यक्तिगत सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही एक सप्ताह में सुनिश्चित करे- कलेक्टर आलोक कुमार सिंह

 स्थानीय बैंकर्स से व्यक्तिगत सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही एक सप्ताह में सुनिश्चित करे- कलेक्टर  आलोक कुमार सिंह 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

      धार - प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर ’’आत्मनिर्भर निधि’’ योजनान्तर्गत नगरीय निकायो को आवंटित लक्ष्य अनुसार प्रस्तुत, स्वीकृत एवं वितरित प्रकरणो की नगरीय निकायवार समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

           बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण आर एस मण्डलोई एवं मुख्य नगर पालिका तथा नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे। बैठक में योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि नगर पालिका धार को 2350 हितग्राहियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा 2350 ऋण प्रकरण भौतिक रूप से (हार्डकापी) उनके पास तैयार है पोर्टल चालु होने पर प्रकरणोें की आनलाइन प्रस्तुती कर दी जावेगी।

           कलेक्टर श्री सिंह ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को यह निर्देश दिये गये कि निकाय के 2350 प्रकरण जो भौतिक रूप से उनके द्वारा तैयार कर लिये गये है उनका अवलोकन कर वस्तुस्थिति की जानकारी से अवगत करावे। उन्होने निर्देश दिये गये की लक्ष्य अनुरूप प्रकरणो में प्रस्तुती, संस्कृति एवं वितरण की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर श्री सिंह प्रगति कम होने पर निर्देशित किया गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी धार इस संबंध में आगामी तीन दिवस में वार्डवार कैम्प का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करे तथा केन्द्र स्थापित कर अधिकाधिक हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कर जिनके प्रस्तुती एव स्वीकृति, वितरण की कार्यवाही करावे जो 2350 प्रकरण तैयार स्थिति में है उनका परीक्षण परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण धार से आज ही करावे । बैठक में बताया गया कि नगर पालिका मनावर द्वारा 760 के विरूद्ध 442 प्रकरण तैयार किये गये हैं। राजगढ में 375 का पंजीयन हुआ है तथा पंजीयन के विरूद्ध 180 प्रकरण आनलाइन प्रस्तुत किये जाकर कुल 100 प्रकरणो में स्वीकृति एवं 80 में वितरण की कार्यवाही हुई है । उन्होने बताया कि बैक ऑफ महाराष्ट्र एवं बैंक ऑफ बड़ौदा राजगढ शाखा द्वारा उक्त योजना में पूर्ण सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है । राजगढ़ में 14 हितग्राहियों द्वारा लिखित में यह आवेदन दिया गया है कि उन्हें योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त नहीं करना है। मांडव में आवंटित लक्ष्य के विरूद्ध 70 प्रकरण सिंडीकेट बैंक एवं 12 प्रकरण नर्मदा झाबुआ बैंक को ऑनलाइन भेजे गये है जिसमें स्वीकृत प्रकरणों की संख्या 16 है। धरमपुरी में लक्ष्य 420 के विरूद्ध 420 प्रकरण तैयार किये गये है जिसमें 29 स्वीकृत हुए है। धामनोद में लक्ष्य 210 के विरूद्ध 214 प्रकरण प्रेषित किये जाकर 80 प्रकरण स्वीकृत एवं 40 वितरित है। डही में 220 के विरुद्ध 129 प्रकरण प्रेषित कर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही प्रचलित है।

             कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा निकाय क्षेत्र में स्थानीय बैंकों में जो प्रकरण ऑनलाइन प्रस्तुत कर दिये गये है उन प्रकरणों में संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्थानीय बैंकर्स से व्यक्तिगत सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही एक सप्ताह में सुनिश्चित कराये तथा लक्ष्य अनुरूप स्थानीय बैंक में नियमित एव निरन्तर रूप प्रकरण प्रस्तुत कर स्वीकृति एवं वितरण करावे। बैकर्स के संबध में कोई कठिनाई होने पर सबंधित बैंक के जिला समन्वयक एवं जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक धार से सम्पर्क स्थापित कर निराकरण करावे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये गये कि योजना का स्थानीय स्तर पर पर्याप्त मात्रा में प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि योजनान्तर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके।

No comments:

Post a Comment