राष्ट्रीय पाटीदार समाज का धार जिला अध्यक्ष प्रभु पाटीदार नियुक्त
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - राष्ट्रीय पाटीदार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष धुलजी भाई पाटीदार, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री कमल गुरु पाटीदार,राष्ट्रीय महासचिव राम स्वरूप जीतू ,प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार की सहमती से इंदौर संभाग अध्यक्ष बलराम पाटीदार द्वारा राष्ट्रीय पाटीदार समाज धार जिला अध्यक्ष पद पर प्रभु पाटीदार कंडारीया ( 9826676606 )को नियुक्त किया है। सभी शीर्ष पदाधिकारी ने प्रभु पाटीदार को जिले में समाज का संगठन मजबूत बनाने एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों संचालित कर समाज का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम बधाई दी है। पाटीदार जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर कैलाश चन्द्र पटेल,दयाशंकर पाटीदार,नारायण पाटीदार,नरेंद्र पाटीदार, महादेव पाटीदार खलघाट भरत पाटीदार बडोदिया सरदारपुर ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
No comments:
Post a Comment