HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 21 August 2020

धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया कुक्षी का दौरा शिक्षा स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

 धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने किया कुक्षी का दौरा शिक्षा स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

           कुक्षी -(सत्येंद्र मिश्रा कुक्षी)  धार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को कुक्षी के कन्या शिक्षा परिसर मे शिक्षा व्यवस्था एवं सीबीएसई पाठ्यक्रम को लेकर बेहतर प्रयास किए जाएं इसके साथ ही उनके द्वारा कन्या शिक्षा परिसर का भ्रमण कर कन्या शिक्षा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवं कुक्षी शहर के प्रस्तावित नवीन बस स्टैंड स्थल का भी निरीक्षण किया गया वही पुराना पुलिस थाना भवन, मंगलवारीया स्थित भवन का निरीक्षण किया गया इसके साथ ही कुक्षी के कन्या शाला ने भ्रमण करते हुए पुराने भवन को तोड़कर नवीन भवन बनाने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही उन्होंने कुक्षी के नवीन सिविल अस्पताल का दौरा भी किया जहां उनके द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने कहा शिक्षा स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था मे किसी भी प्रकार से कोई कमी ना आए अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर स्थानीय स्तर पर किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय है इन व्यवस्थाओं में कोई कमी ना आने दी जाए उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में किए जा रहे हैं कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा इसके साथ ही कुक्षी के कन्या विद्यालय में निरीक्षण करते हुए शिक्षा को लेकर कहा      ऑनलाइन शिक्षा आज की आवश्यकता हो गई है ।

            अब पढ़ाई नहीं रुकेगी की अवधारणा को सार्थक करने शिक्षकों को इस डीजिटल युग में  ऑनलाइन शिक्षा को माध्यम बनाकर पढ़ाने की महती आवश्यकता है ।  उक्त विचार जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ऑनलाइन क्लास रूम के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए । आपने विद्यालय की प्रवेशिका व लक्ष्य 100 प्रतिशत पुस्तक का अवलोकन भी किया । आपने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना की ।  इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष वर्मा , सहायक आयुक्त ब्रजेश पाण्डेय , एसडीएम कुक्षी विवेक कुमार , डीपीसी कमलसिंह ठाकुर , तहसीलदार सुनील डावर , मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाश कर्मा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ  डॉक्टर अभिषेक रावत सहित जिले व तहसील के अधिकारी तथा पत्रकारगण भी मौजूद थे ।  बीईओ व संस्था प्राचार्य ने शाला की प्रवेशिका व प्रतिवेदन भेंट कर विद्यालय के लिए संख्यानुपात में अतिरिक्त कक्षों को स्वीकृत करने का अनुरोध किया । 

           कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल मधुप ने विद्यालय की सफलता की कहानी पुस्तिका भेंट की व सफलता का वीडियो दिखाया जिसे सराहा गया । 

 कोरोना पर आधारित लेख की पुस्तक भेंट की 

            विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक मनोज साधु ने जिला कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को कोरोना संक्रमण और बचाव से संबंधित समय- समय पर समाचार पत्रों में प्रकाशित आलेखों व कविताओं की बुकलेट भेंट की । इस अवसर पर विद्यालय का स्टॉफ मौजूद था ।

No comments:

Post a Comment