कुंदन भुरिया एकलव्य संगठन धार के जिलाध्यक्ष नियुक्त...
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - एकलव्य संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद गावड और पुर्व जिला अध्यक्ष रवि मेड़ा की सहमति से कुंदन भुरिया को धार जिले का जिलाध्यक्ष बनाया गया ! संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भुरिया से यह अपेक्षा की है कि भुरिया संगठन को मजबूती देने का प्रयास करेंगे, आज नियुक्ति पर गोविंद गावड , रवि मेड़ा ,प्रहलाद मकवाना, लक्ष्मण पटेल, अतुल डावर,करण कतिजा,अंकित कोहली,आंनद बारिया , कीर्तिमान पटेल उपस्थित रहे !
No comments:
Post a Comment