HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 28 May 2020

धार शहर का मार्केट खुलने से पहले 6 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई

धार शहर का मार्केट खुलने से पहले 6 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई 

धार  कलेक्टर ने 28 मई से प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के लिए बाजार खोले जाने के आदेश जारी किए 

जिले का आंकड़ा 120 पहुंचा जिसमें से तीन की मौत और 105 मरीज ठीक होकर घर लौटे अब एक्टिव कोरोना मरीज 12 है

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
             धार - देश मे धीरे धीरे लॉक डाउन को 60 दिनों से ऊपर पहुँच गया है। आम जनता आर्थिक संकट से गुजर रही है लोग चाहते है कि अपने  काम को वापस पटरी पर लाए।लेक़िन कोरोना वायरस रुकने का नाम नही ले रहा है। देश में पिछले 60 दिनों के आंकड़े पर नजर डाले तो पता चलता है की कोरोना केस  कुल संख्या 1 लाख 60 हजार पहुँचने वाली है । वही मध्यप्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 7 हज़ार पांच सौ के पार पहुँच गया है। अगर धार जिले की बात करें तो यह पर भी 60 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या शून्य थी और आज 120 का आंकड़ा पार कर रही है। अच्छी खबर यह है कि जिले में 120 कोरोना केस में से 105 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं , वही तीन मरीज इंदौर में इलाज़ के दौरान मौत हो चुकी हैं। छः मरीज का इलाज़ जारी है बुधवार की रात्रि को 6 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह सभी पहले से कोरोना सेंटर पर कवरेन्टाइन थे। कुल मिलाकर धार का आंकड़ा 12 पहुँच गया है। रिकवरी रेट 90 प्रतिशत है। गुरुवार से कलेक्टर के आदेश जारी होने के बाद जिले का मार्केट खुल गया है। सिर्फ़ कंटेन्मेंट एरिया को छोड़कर। अगर जिले के लोगों ने लॉक डाउन का पालन नहीं करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया तो आंकड़े में इज़ाफ़ा हो सकता हैं
धार  कलेक्टर ने 28 मई से प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के लिए बाजार खोले जाने के आदेश जारी किए 

                    कलेक्टर ने कहा कि 28 मई से प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक के लिए बाजार खोले जाने के आदेश जारी किए जा रहे हैं । कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर बाकी एरिया में दुकानें खोली जा सकेंगी। व्यापारियों की बैठक लेकर उनसे कहा जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन मास्क लगाने आदि सभी निर्देशों का पालन होना चाहिए। रात्रिकालीन कर्फ्यू सख्ती से इंप्लीमेंट कराएंगे। कर्फ्यू का समय रात 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। जिले में 63 फीवर क्लीनिक खोले गए हैं। आम जनता सर्दी जुकाम बुखार आदि की शिकायत पर यहां मौजूद डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment