संस्था ने राम नवमी के अवसर पर जिला अस्पताल में भोजन के पैकेट बाटें ओर कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - देश में आज कोरोना नामक महामारी से मज़दूर ओर ग़रीब लोग बहोत प्रभावित हो रहे है इसी बीच संस्था हेल्पिंग हैंडस ने धार के जिला अस्पताल मे मौजुद लोगों को भोजन के पैकेट बाटे। भोजन बाटने के समय अस्पताल का स्टाफ भी संस्था के साथ उपस्थित था. संस्था ने उनको कोरोना से बचने के तरीक़े भी बताए ओर अपना हेल्पलाइन नम्बर भी दिया
जिससे वो संस्था को सीधे ज़रूरत के समय बुला सकते है. इस अवसर पर संस्था के धार प्रमुख प्रदीप क़रील, डॉ. कैलाशचंद्र मोरिया, यश, विनय, कुंदन, रमेश जी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment