HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 24 April 2020

ग्राम अमोदिया में रबी उपार्जन केंद्र बनाकर किसानों के गेहूं खरीदें जा रहें हैं

ग्राम अमोदिया में रबी उपार्जन केंद्र बनाकर किसानों के गेहूं खरीदें जा रहें हैं 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
          बदनावर - ग्राम अमोदिया रबी उपार्जन केंद्र बना रखा है पटेल वेयरहाउस गोदाम में 15 /4 /2020 से शुरू किया गया आज दिनांक 24/4 /2020 तक 10 दिन हो चुके हैं  इस वेयर हाउस में तीन केंद्रों का माल तोला जा रहा है इन तीनों केंद्रों में लगभग 24 गांव के किसान का माल  तोला जा रहा है  उपार्जन तीनों केंद्रों पर किसानों की संख्या लगभग 1038 हे जिसमें से 282 किसानों का माल तुल चुका है रोजाना तीनों केंद्रों पर मिलाकर 50 से 60 मैसेज भोपाल कार्यालय से किसानों को भेजे जा रहे हैं किसान उन मैसेज को देख कर उपार्जन केंद्र पर रसीद कटवाते हैं और लाइनों  टैक्टर खड़ा कर अपने नंबर का इंतजार करते हैं उस मैसेज के द्वारा  किसानों की भीड़ इकट्ठी नहीं होती है और  सुबह 10:00 बजे से लेकर रात की 9:00 बजे तक किसान अपना मालतोल कर आसानी से घर जा रहा है।  
        लॉकडाउन के मद्देनजर रखते हुए समय-समय पर नायब तहसीलदार जैन साहब द्वारा  दौरा होता रहता है लॉग डॉन के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है  जो उपार्जन केंद्र हर साल किसान अपना माल 15 मार्च से 28 मार्च  तक तोल देता था वह एक माह  लेट हैं। रबी की फसल  किसानों की  एक साथ आती है किसानों के पास अपने फसल को रखने के लिए उचित गोदामों की व्यवस्था नहीं रहती हैं और इसके साथ किसान अपना माल जल्द से जल्द उपार्जन केंद्र व मंडी पर बेच देता है। 

No comments:

Post a Comment