उद्योगों को केंद्र सरकार आदेश अनुरूप संचालित करने हेतु धार जिले में कमेटी का गठन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - भारत सरकार गृह मंत्रालय तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्रालय द्वारा जिले में स्थित औद्योगिक क्षैत्र पीथमपुर तथा जिले में अन्य स्थानों पर स्थित नगरीय एवं ग्रामीण उद्योग ( आवश्यक वस्तुएं) के संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए है। कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने आदेश के दिशा निर्देशों के अनुरूप जिले के उद्योग-प्लांट संचालकों को प्लांट को चलाए रखने की अनुमति देने के लिए कमेटी का गठन किया है। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र धार सुनील त्रिपाठी, श्रम पदाधिकारी पीथमपुर अरविन्द सक्सेना, श्रम पदाधिकारी धार अनिल भोर सदस्य रहेंगे। कमेटी प्लांट के प्रतिनिधि से सम्पूर्ण संलग्न दस्तावेजों के प्लांट को प्रारंभ किए जाने तथा प्लांट में अधिकारी/कर्मचारियों के कार्य किए जाने की अनुमति का प्रस्ताव मौका परिस्थिति को विष्लेषण करते हुए प्रस्तुत करना सुनिष्चित करेगी
No comments:
Post a Comment