HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 30 March 2020

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 64, एक ही दिन में 17 नए केस सामने आए

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 64, एक ही दिन में 17 नए केस सामने आए

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पॉजिटिव आए मरीजों की डिटेल अभी नहीं आई , इंदाैर में कोरोना पॉजिटिव तीन और उज्जैन में दो मरीजों की मौत हो चुकी है
अभिनेता सलमान खान के 38 वर्षीय भतीजे अब्दुल्ला खान उर्फ अबा इंदौर निवासी  की मुंबई में मौत हो गई,अभी रिपोर्ट नहीं आई है
 संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
              इंदौर -  कोरोनावायरस इंदौर में घातक होता जा रहा है। मंगलवार को भोपाल से आई रिपोर्ट में 17 नए केस सामने आए हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में कोरोना की जांच के लिए बड़ी संख्या में सैंपल पहुंचने के बाद जांच के लिए रविवार को 40 सैंपल भोपाल एम्स भेजे गए, जबकि यहां भी 70 सैंपल की जांच की गई। सीएमएचओ के अनुसार इंदौर से भेजे गए सैंपल में 17 नए केस सामने आए हैं। इनमें इंदौर, उज्जैन सहित मालवा-निमाड़ के अन्य जिलों के मरीज शामिल हो सकते हैं। अभी पूरी डिलेट नहीं आई है। यदि ऐसा होता है तो इंदाैर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 49 (+5 उज्जैन) पहुंच जाएगा। वहीं, प्रदेश में यह संक्रमितों की संख्या 64 हो गई है।
              इसके पहले सोमवार को इस संक्रमण ने दो और लोगों की जान ले ली। चंदन नगर निवासी 49 वर्षीय महिला ने देर रात दम तोड़ दिया। इससे पहले दिन में एमआर-9 की राजकुमार कॉलोनी के 41 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। दोनों ही एमआर टीबी अस्पताल में भर्ती थे। शहर में अब तक तीन और उज्जैन में संक्रमण से मरने वालों की संख्या दाे हाे गई है। प्रदेश में संक्रमण से अब तक कुल 5 लाेगाें ने दम ताेड़ा है। इसी बीच, देर रात अभिनेता सलमान खान के 38 वर्षीय भतीजे अब्दुल्ला खान उर्फ अबा की मुंबई में मौत हो गई। अबा इंदौर के खान कंपाउंड में रहते थे। कोरोना की आशंका में उनका सैंपल जांच के लिए भेजा था, अभी रिपोर्ट नहीं आई है। 
सोमवार को 8 पॉजिटिव आए थे
         सोमवार को इंदौर और उज्जैन में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए थे। इनमें उज्जैन के एक 37 साल के युवक की 3 दिन पहले ही मौत हो चुकी थी। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचएमओ) डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर में एक महिला, एक वृद्ध और एक युवक की मौत हो गई, जबकि उज्जैन में मृतकाें में एक वृद्धा और एक युवक शामिल है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 64 हो गई। इंदौर अभी  27, उज्जैन 5, जबलपुर 8, भोपाल, 3, ग्वालियर 2, शिवपुरी में 2 संक्रमित हैं।

8 पॉजिटिव में 5 मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं
            एमजीएम मेडिकल कॉलेज से सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि, पॉजिटिव पाए गए 8 मरीजों में से 3 मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री है, जबकि शेष 5 मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। इंदौर में जो 7 नए मरीज सामने आए हैं उनमें 1 अहिल्या पलटन, 1 आजाद नगर, 1 रवि नगर, एक नार्थ हाथीपाला और तीन एमआर-9 स्थित साईंराम कॉलोनी के रहने वाले है। वहीं, उज्जैन के माधवनगर क्षेत्र में रहने वाले एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। इस युवक की 3 दिन पहले मौत हो गई। बताया गया है कि युवक बीमार हाेने से 5 दिन पहले नीमच गया था। यहां राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में संपर्क में आया। वहां से लौटते ही सर्दी, खांसी, बुखार हो गया। उज्जैन में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी। 

No comments:

Post a Comment