HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 31 March 2020

धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा समस्त फार्मारियुटिकल कम्पनियों के कर्मचारियों/लेबर से अपील

धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा समस्त फार्मारियुटिकल कम्पनियों के कर्मचारियों/लेबर से अपील 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
        धार - 31 मार्च 2020/ कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जिले की समस्त फार्मारियुटिकल कम्पनियों के कर्मचारियों/लेबर से अपील की है कि वें अपनी स्वेच्छा से अपनी कम्पनी/प्लांट में अपने कर्तव्य लौटें। उन्होने सभी रहवासी संघो/मकान मालिकों एवं नागरिको से अनुरोध किया है कि दवाई उद्योग ईकाईयों (pharmaceutical company)  के सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्य पर निर्बाध रूप से आने-जाने दें। उन्होने आश्वस्त किया कि सभी दवाई उत्पादन इकाईयों में कर्मचारियों को संक्रमण मुक्त रखने की पूरी व्यवस्थाएॅ की गई हैं तथा इन इकाईयों में कार्यरत कोई भी कर्मचारी संक्रमित नहीं हैं। यदि दवाई उत्पादन इकाईयों के कर्मचारी अपने कार्य पर वापस नहीं लौट पाते है या किसी भी व्यक्ति द्वारा उनके कर्तव्य स्थल पर जाने हेतु किए गए आवागमन में अवरोध उत्पन्न किया जाता है तथा किसी मकान मालिक द्वारा अपने किरायेदार/लेबर/विद्यार्थी को मकान रिक्त करने हेतु दबाव बनाया जाता हैं तो अवरोध उत्पन्न करने वाले एवं दबाव बनाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा अधिनियम की धारा के तहत वैधानिक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

No comments:

Post a Comment