बाल संरक्षण सप्ताह अंतर्गत सामाजिक संस्था द्वारा विशेष कक्षाओं का आयोजन कर जागरूकता कार्यशाला की गई
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार समाचार पत्र
धार - महिला एवं बाल विकास विभाग धार के निर्देशानुसार 6 जनवरी से 11 जनवरी 2020 तक बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें 10 जनवरी को पॉस्को अंतर्गत विशेष कक्षाओं में कार्यशाला आयोजित की गई।
हमारा प्रयास सेवा संस्थान धार अध्यक्ष एवं पैरालीगल वालेंटियर संजय शर्मा द्वारा सूर्योदय धरतीपुत्र ज्ञान प्रबोधिनी स्कूल तोरनोद व प्राथमिक विद्यालय एलआईजी कॉलोनी में बाल अधिकार जागरूकता कार्यशाला में बच्चों को लेंगिग अपराधों से सबंधित एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में विशेष रूप से बाल हितैषी योजनाओं और बाल अधिकार , शिक्षा संबंधित जानकारी दी गई। सभी बच्चों को गुड टच बेड टच के भी बताया।
इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स संजय शर्मा, श्रीमती लेखा शर्मा,शिव सिंह तोमर ,सुनीता धारवे शिक्षक धर्मेंद्र नाहर, निशा कड़ेकड़ ,रविता तिवारी,फुलकुवर मालीवाड़ा,सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment