HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 10 January 2020

अतिप्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर मेला ग्राउंड पर मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम तीन चरणों मे सम्पन्न किया गया

अतिप्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर मेला ग्राउंड पर मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम तीन चरणों मे सम्पन्न किया गया

 संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार समाचार पत्र 
          कोद-  ( अनिल मारु ) अतिप्राचीन कोटेश्वर महादेव मंदिर मेला ग्राउंड पर मध्यप्रदेश शासन वन विभाग के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम तीन चरणों मे सम्पन्न किया गया, प्रथम चरण में कार्यक्रम का शुभारंभ वनदेवी एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया,जिसके पश्चात द्वितीय चरण में वन परिक्षेत्र सरदारपु एवं सब रेंज बदनावर के समस्त अधिकारी स्टाफ,कस्तूरबा छात्रावास बालिका,कन्या हाई स्कूल बालिका एवं हायर सेकेंडरी स्कूल छात्र-छात्राओं सहित 120 बच्चों को वनक्षेत्र मास्टर ट्रेनर जितेंद्र गोड व संतोष पाराशर द्वारा कोटेश्वर के 12 नाको में स्थित वनक्षेत्र के सभी वन्यजीव एवं पेड़-पौधों की जानकारी सहित प्रकृति तथा पशु पक्षियों व जंगली जानवरों की जानकारी से अवगत कराया गया,
                 इस कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूली बच्चों को प्राचीन एवं दर्शनीय स्थल कोटेश्वर महादेव पर ले जाकर विभिन्न जानकारी दी गई,तृतीय चरण के कार्यक्रम में बच्चों की कई प्रतियोगिताएं संपन्न कर प्रतिभावान बच्चों को वन अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित कर प्रशस्ति पत्र दिए गए,उप वनमंडला अधिकारी राकेश डामोर द्वारा बच्चों को वनक्षेत्र की रोचक जानकारी दी गई,
             वन परीक्षेत्र अधिकारी शंकर सिंह मालवीय ने वन जीव से संबंधित प्रश्नोत्तरी कक्षा आयोजित की,वन परिक्षेत्र सरदारपुर द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु पर्यावरणविद डॉ अमृतलाल पाटीदार गाजनोद का सम्मान किया गया पर्यावरणविद पाटीदार ने ने अपने उद्बोधन द्वारा बच्चों को स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण एवं नशा मुक्ति सहित अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया गया,
               इस अवसर पर वन विभाग के डीसी व्यास,रामसिंग वास्केल अमझेरा, राजेश लिटोरिया,मनिष पाल,अनिल हारोड, दयाराम वर्मा,प्रताप गोयल,राधेश्याम मेड़ा, विजय भूरिया,पत्तलसिह भारती सहित शिक्षकगण सुभद्रा पाटीदार , चौकीदार रामदास बाबा ,चंद्र कुंवर सिसोदिया,अमीन उद्दीन कुरेशी, दिनेश चौधरी ,दिनेश दुबे, महिपाल डोडिया,भाग्यश्री जोशी,अमिता चौहान,रीता सावन,विनोद दुबेला,रामचंद्र मारू सहित कई सहयोगियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम संचालन अर्जुन नरवल एवं आभार प्रकट डिप्टी रेंजर रमेशचंद्र शर्मा बदनावर ने किया ।

No comments:

Post a Comment