HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 11 January 2020

वार्षिक कैलेंडर 2020 का विमोचन धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा किया गया

वार्षिक  कैलेंडर 2020 का विमोचन धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा किया गया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
              बदनावर -  दैनिक भास्कर समाचार पत्र का कैलेंडर विमोचन शनिवार की शाम प्राची श्री गार्डन मैं हुवा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह थे। अध्यक्षता जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष  छोटू  शास्त्री ने की विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी ,
दैनिक भास्कर संपादक कपिल  भटनागर, मार्केटिंग हेड सुबोध  श्रीवास्तव ,तहसीलदार योगेंद्र सिंह मौर्य, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन मंचासीन थे। 
                 कार्यक्रम का संयोजक धर्मेंद्र अग्निहोत्री ने किया । हर वर्ष के मुकाबल इस बार विमोचन का आयोजन भव्य हुआ। विमोचन में सभी पाठक वर्ग व गणमान्य नागरिकों की सहभागिता रही पुलिस कप्तान ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस का डर अपराधियों में होना चाहिए आम जनता में तो दोस्ताना माहौल होना चाहिए बदनावर के पत्रकार निडर और सजग हैं साथ ही कैलेंडर विमोचन के कार्यक्रम तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों से मिलने की एक कड़ी हैै । 
             श्री शास्त्री ने कहा पत्रकार समाज का आईना होता है और उस पर खरा उतरना उसकी जिम्मेदारी हैं जो समाज को नई दिशा देते हैं । जिसका प्रमाण आपके सामने हैं।
           श्री राठौर ने पुलिस व पत्रकार का चोली और दामन का साथ बताया सकारात्मक खबर के अलावा यदि पुलिस प्रशासन गलत है तो नकारात्मक खबर भी लगाकर सही राह दिखाई जा सकती हैं। इसके साथ तहसीलदार योगेंद्र सिंह मौर्य पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का भोजन हुवा । उपस्थित गणमान्य नागरिककौ ने भी खुले  मनसे इस अनूठे आयोजन की तारीफ की। संचालन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष नवीन चौहान ने किया। अतिथि परिचय विनय पाटीदार व आभार प्रीतेश सिंह  पवार ने माना।  इस मौके पर थाना प्रभारी सीबी सिह,कानवन थाना प्रभारी कमल गहलोत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment