HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 9 December 2019

क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति ने वाहन चुराना कबुला

क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति ने वाहन चुराना कबुला 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
             नागदा/  धार-  ( अनवर मंसुरी ) क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस अधिक्षक धार आदित्यप्रतापसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ओंकारसिंह कलेष, देवेन्द्र पाटीदार, एसडीओपी बदनावर जयंतसिंह राठौर के मार्गदर्षन में समय-समय पर की जा रही वाहन चेकिंग में रविवार को अम्बोदिया फाटा पर की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान दो पहियाँ वाहन पर दो व्यक्ति को रोका गया। जिससे वाहन के कागजात मांगने पर वाहन चालक कोई भी कागज नहीं बता सके व पुलिस को गुमराह करने लगे। पुलिस के पुछने पर व्यक्ति ने अपना नाम सुनिल पिता मुन्नालाल मोर्य निवासी गवली मोहल्ला थांदला व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम योगेश  पिता बन्टी सितोगिया निवासी रितुराज काॅलोनी थांदला बताया। पुलिस द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर दोनो व्यक्तियों ने मोटर सायकल चार माह पूर्व थांदला बाजार से चुराना बताया। पुलिस द्वारा स्प्लेंडर मोटर सायकल जब्त कर चोरी के अन्य वाहनों के प्रकरण में भी पुछताछ की गई। 
                      जिसमें सीडी डिलक्स मोटर सायकल पिपली चौक थांदला से एवं महिन्द्रा सेंचुरा मोटर सायकल सब्जी मार्केट थांदला तथा एक अन्य हिरो पेशन पिथमपुर से चुराना बताया। व खलघाट से भी एक वर्ष पूर्व गाड़ी चुराने की बात कही। वहीं पिथमपुर से चुराया दो पहिया वाहन सरदारपुर निवासी हर्ष पिता प्रकाश  भाटी को बेचना बताया एवं थांदला से चुराई स्प्लेंडर मोटर सायकल कान्हा पिता रमेश  चौधरी   निवासी शेरगढ़ को बेचना बताया व खलघाट से चुराई गई बुलेट मोटर सायकल विजय पिता कैलाश  निवासी चुन्यागढ़ी को भी बेचना बताया। जिस पर आरोपी हर्ष, विजय व कान्हा को भी चोरी की मोटरसायकल खरीदने के जुर्म में गिरफ्तार कर मोटरसायकल जब्त की गई। वाहन चोर गिरोह से एमपी 11 एमएस 6744, एमपी 13 एमके 6761, एमपी 45 एमएच 2382, एमपी 45 एमएच 5143 व चेचीस नंबर एमबीएलएचएईजी 11 ईजी 99 के 15172 जिनकी कीमत लगभग 350000 से भी अधिक रूपये की राशि  के वाहन जब्त किये गए। उक्त वाहन चोर गेंग का खुलासा करने में कानवन थाना प्रभारी केएस गेहलोद, उ.नि. सुरेन्द्रसिंह वास्केल, प्र.आर. मनीष   परमार, रविन्द्र जाट, राजेन्द्र यादव, राजकुमार मोर्य, दिपचन्द चन्देल, विपीन कटारा, ईष्वर, शाहरूख व जितेन्द्र सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधिक्षक द्वारा उचित ईनाम देने की भी घोषणा पुलिस कर्मचारियों के लिए की गई। 

No comments:

Post a Comment