माण्डू उत्सव में दिव्यांग आयुष कुण्डल ने अपने पैरों से जहाज महल का चित्र बना कर पर्यटन मंत्री बघेल को भेंट किया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार समाचार पत्र
धार - प्रदेश के पर्यटन और नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल तथा चिकित्सा शिक्षा, आयुष, संस्कृति विभाग एवं धार जिले की प्रभारी मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौं को माण्डू उत्सव में दिव्यांग आयुष कुण्डल ने पेंटिंग चित्रकला प्रदर्शनी लगाई थी जहाँ पर अपने पैरों से जहाज महल का चित्र कैबिनेट मंत्री को भेंट किया आयुष कुण्डल जन्म से ही दिव्यांग है वह बोल - चल ओर अपने हाथों से काम नही कर सकता लेक़िन वह पैरो से चित्रकला बख़ूबी कर लेता है।
आयुष माण्डू उत्सव में आर्ट गैलरी पर अपने पैरों से बने लगभग 40 पेंटिंग्स अपने परिवार के साथ बड़वाह से माण्डू पहुँचा आर्ट गैलरी पर पर्यटकों ने चित्रों को देखकर आयुष की प्रशंसा भी की साथ ही पेंटिंग भी खरीदी। दिव्यांग आयुष ने महानायक अमिताभ बच्चन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र भी बनाया है जो उन्हें भेंट करना चाहता है।
No comments:
Post a Comment