HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 17 December 2019

नागदाह अग्निहोत्री ब्राह्मण समाज का भव्य अन्नकूट एवं वार्षिक मिलन समारोह संपन्न

नागदाह अग्निहोत्री ब्राह्मण समाज का भव्य अन्नकूट एवं वार्षिक मिलन समारोह संपन्न

महामंडलेश्वर  स्वामी श्री अतुलेशानंद जी सरस्वती एवं क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी रहे उपस्थित

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका
           इंदौर  - श्री नागदाह अग्निहोत्री ब्राह्मण समाज इंदौर द्वारा 28 वां अन्नकूट महोत्सव बहुत ही भव्य पैमाने पर आयोजित किया गया। समाज द्वारा अपने सामुदायिक भवन एवं प्रांतीय कार्यालय हेतु क्रय की गई भूमि पर यह समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी श्री अतुलेशानंद जी सरस्वती थे। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंदौर के सांसद  शंकर लालवानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी धार मंगलेश व्यास ने की। इस दिव्य भव्य समारोह को नई ऊंचाइयां दी ऋषि गुरुकुल उज्जैन के परमाचार्य डॉ देवकरण जी शर्मा ने अपने 35 शिष्यों के साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर।

             अन्नकूट समिति के अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि समाज का यह 28 वा अन्नकूट महोत्सव था, इसमें इंदौर, उज्जैन, बड़नगर, धार, भोपाल, देवास, कन्नौद, खातेगांव, घटाबिल्लौद, जावरा, सुखेड़ा, मुंबई, सतवास, पिपरिया आदि क्षेत्रों के 1000 से अधिक समाज जन उपस्थित रहे।

              कार्यक्रम में विवाह के 50 वर्ष पूर्ण करने वाले 5 जोड़ों डॉ प्रभाकर त्रिवेदी,  दिनेश दुबे श्री कृष्णचंद्र परसाई,  बालमुकुंद पाराशर,  रामशंकर अग्निहोत्री का सपत्नीक सम्मान किया गया। वयोवृद्ध समाजसेवियों  राधेश्याम जी गंगराड़े एवं  द्वारका प्रसाद जी पाराशर का भी सम्मान इस अवसर पर किया गया। 
            समाज के प्रतिभावान बच्चे जिन्होंने अपनी कक्षाओं में मेरिट में स्थान प्राप्त किया था उन्हें मोमेंटो और रजत पदक देकर समाज ने सम्मानित किया। समाज की युवा चित्रकार रितु पांडे एवं दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल  बड़वाह जिला खरगोन को भी समाज ने सम्मानित किया।

         कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा समाज की जमीन हेतु दान देने वाले समाजसेवियों सम्मान। करीब 35 दानदाताओं को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाआरती हुई श्रीनाथजी को छप्पन भोग लगाया गया और उसके पश्चात सभी समाज जनों ने भोजन प्रसादी प्राप्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन  प्रताप दुबे ने किया।


No comments:

Post a Comment