HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 4 December 2019

अन्तर्राष्ट्रोय एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

 अन्तर्राष्ट्रोय एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो  धार पत्रिका 
                कोद  - ( अनिल मारू ) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत अपरसत्र न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम जी बड़ोदिया एवं विधिक सेवा जिला अधिकारी श्रीमति रेखा द्विवेदी के मार्गदर्शन में ब्लाक बदनावर पैरा लीगल वालिंटियर विकास पाटीदार,प्राचार्या मीनाक्षी टेलर,जयेश राजपुरोहित,फरीदा बोहरा के सयुक्त तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय बदनावर में अन्तर्राष्ट्रोय एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन मुख्यातिथि अति. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती रश्मिना चतुर्वेदी सहित सभी प्रोफेसर व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थिती में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया,
                 जिसमें मुख्यातिथि रश्मिना चतुर्वेदी ने एड्स संबधित जानकारियों के साथ एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियां को बताया,बहुत सारे लोग समझते हैं कि एड्स पीड़ित व्यक्ति के साथ खाने, पीने, उठने, बैठने से हो जाता है,जो कि गलत है,ये समाज में एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियां हैं।और साथ ही बताया गया है कि जिस  व्यक्ति को एड्स अगर पॉजिटिव आता है,तो हॉस्पिटल द्वारा उसकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है। 

No comments:

Post a Comment