सचिन त्रिवेदी धार, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष इन्दौर संभाग नियुक्त
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ( द्वितिय, तृतीय, एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के प्रदेश सचिव संजय शर्मा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से सचिन त्रिवेदी विकासखण्ड समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड नालछा जिला धार को म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ का संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष ( इन्दौर संभाग ) नियुक्त किया गया है । सचिन त्रिवदी के इस पद पर मनोनित होने पर इन्दौर संभाग के समस्त द्वितिय, तृतीय, एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों, परिवार एवं इष्ट मित्रो द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
No comments:
Post a Comment