HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 4 December 2019

अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के 14 बदमाश गिरफ्तार, 12.5 लाख व हथियार बरामद तीन गिरोह... जामदा भूतिया गिरोह की कमर तोड़ी, बोरडाबरा गिरोह खत्म

अंतरराज्यीय डकैत गिरोह के 14 बदमाश गिरफ्तार, 12.5 लाख व हथियार बरामद तीन गिरोह... जामदा भूतिया गिरोह की कमर तोड़ी, बोरडाबरा गिरोह खत्म

धार जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई...एडीजी वरुण कपूर ने बताया कि बदमाशों ने 19 डकैती, 6 लूट, 2 नकबजनी, 9 चोरी व 1 मारपीट की घटना को अंजाम दिया है
संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
             धार - जिले में अब तक किसी बड़े गिरोह के सभी बदमाशों को पकड़ने की संभवतः यह पहली बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने बताया कि जिले के साथ ही आसपास के तीन गिरोह माछलिया गिरोह, जामदा भूतिया और बोरडाबर गिरोह लंबे समय से सक्रिय थे। जामदा भूतिया गिरोह के लीडर बोबड़ा की मौत के बाद गिरोह की कमर टूट गई। इसके बाद बोरडाबर गिरोह लगातार जिले के साथ अन्य जिलों में वारदातों को अंजाम दे रहा था। लेकिन पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गिरोह के 12 बदमाशों को पकड़कर एक तरह से गिरोह को खत्म दिया है। कुछ दिन पहले माछलिया के गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा था। जो हाईवे पर लूटपाट कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि उसके सरगना भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
               क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि बदमाशों का गिरोह वारदात के लिए मनावर के टोंकी क्षेत्र में डकैती को लेकर निकल चुका है। क्राइम ब्रांच की टीम के दो जवान बाइक से बदमाशों का पीछा करने निकले। तीन से चार थानों का बल और क्राइम ब्रांच टोंकी चौराहे पर तैनात हुई। वर्दी में पुलिसकर्मियों ने छिपकर अपनी पोजिशन संभाल ली थी। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम सिविल ड्रेस में घूम रही थी। जैसे से ही बदमाशों ने वाहन चौराहे पर खड़ा किया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही तुरंत क्राइम ब्रांच ने उन्हें धरदबोचा। पुलिस व अन्य टीम ने बाइक सवारों को पकड़ा। थोड़ी भी देर होती व बदमाशों को समय मिलता तो कुछ भी हो सकता था। क्योंकि बदमाश हथियारों से लेस थे। एडीजी वरुण कपूर ने बताया कि बदमाशों ने 19 डकैती, 6 लूट, 2 नकबजनी, 9 चोरी व 1 मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
बचने के लिए शादी कार्यक्रम का सामान लेकर घूमते थे
         गिरोह के पास से स्पीकर और लाइट सहित कुछ शादी कार्यक्रम का सामान भी मिला है। बदमाश खुद को बचाने के लिए इनका इस्तेमाल करते थे। कोई पूछता तो कहते थे शादी कार्यक्रम में लाइट व स्पीकर लगाने जा रहे हैं। इतना ही नहीं जिस वाहन को पुलिस ने पकड़ा है उस पर मप्र शासन लिखा है। बाइक व वाहन चोरी के थे।
पांच थानों को बल लगा
         गिरोह को पकड़ने के लिए पांच थानों का बल लगाया गया था। घटना के दिन एसडीओपी मनावर आनंद कुमार वास्कले, एसडीओपी कुक्षी मनोहरसिंह बारिया, थाना प्रभारी मनावर युवराज सिंह चौहान, थाना प्रभारी गंधवानी नरेंद्र कुमार रघुवंशी, चौकी प्रभारी जीराबाद सागर सिंह चौहान, थाना प्रभारी धरमपुरी प्रभारी बद्रीलाल अटोदे, थाना प्रभारी धामनोद दिलीपसिंह चौधरी व क्राइम और सायबर ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पांडेय को टीम के साथ लगाया गया था। इसमें 50 से ज्यादा पुलिस जवानों का बल लगा था।
इनकी भूमिका रही

             गिरोह के सदस्यों को दबोचने में एएसपी देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी मनावर आनंद कुमार वास्कले, एसडीओपी कुक्षी मनोहर सिंह बारिया,थाना प्रभारी मनावर युवराज सिंह चौहान, थाना प्रभारी गंधवानी नरेंद्र कुमार रघुवंशी, चौकी प्रभारी जीराबाद सागर सिंह चैहान, थाना प्रभारी धरमपुरी प्रभारी बद्रीलाल अटोदे, थाना प्रभारी धामनोद दिलीप सिंह चैधरी, क्राइम व सायबर ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक रामसिंह गौर, संजय राव, आरक्षक गुलसिंह, प्रशांतसिंह की भूमिका रही
इसलिए नहीं पकड़ पाते थे बदमाशों को 
            प्रदेश व अन्य राज्यों की पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए ग्राम बोरडाबरा जाती है। परंतु बोरडाबरा पहाड़ियों से घिरा होने से अपराधी पहाड़ियों पर चढ़ कर गोफन, पत्थर, तीर कामठी से पुलिस बल पर हमला करते हैं। इसी कारण बदमाश पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाते हैं। प्रदेश के जिले व अन्य राज्यों में डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त रहकर वर्तमान में फरार चल रहे हैं। 
इन शातिर बदमाशों को पकड़ा 
       मेहरसिंह पिता भदू बामनिया (30), कैलाश पिता भदू बामनिया (30), सदिया उर्फ सदू पिता भदू बामनिया (27), सोहन पिता भदू बामनिया (24) सभी नि. बामनिया फलिया ग्राम बोरडाबरा थाना गंधवानी जिला धार, आलम पिता स्व. दीपसिंह डोडवे (30) नि. बोरडाबरा सरपंच फलिया, सोहन पिता मदन डुडवे (27) नि. डुडवा फलिया ग्राम बोरडाबरा, नजरू पिता शेखू भूरिया (28), बिशन पिता कलचिया बामनिया (23) नि. ग्राम श्यादी भूरिया फलिया, गोपाल पिता भंगडा भूरिया (28) नि. ग्राम बोरडाबरा भूरिया फलिया, हीरासिंह पिता झेतरा मेढा (30) नि. ग्राम बोरडाबरा तडवी फलिया, दिनेश पिता चमरिया (23), करम पिता किशन (27) नि. ग्राम बोरडाबरा, भूरेसिंह पिता सोमासिंह सोलंकी (28), बबलू पिता खाटू भील (25) दोनों नि. अवलीपुरा उमरबन थाना मनावर हैं। 

No comments:

Post a Comment