HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 25 December 2019

पुलिस विभाग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी? हेतु बालिकाओं को निःशुल्क कक्षाओं में प्रवेश हेतु परीक्षा

पुलिस विभाग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी? हेतु बालिकाओं को निःशुल्क कक्षाओं में प्रवेश  हेतु परीक्षा 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार समाचार पत्र 
           धार - पुलिस विभाग सेवा हेतु महिलाओं/बालिकाओं को प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये महिला एवं बाल विकास  द्वारा ‘‘सशक्त वाहिनी‘‘ अभियान अभियान के तहत्युवतियों को पुलिस विभाग की भर्तीयों हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन कक्षाएॅ एवं शारीरिक प्रवीणता प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । 
               विभाग द्वारा चलाये जाने वाली इन निःशुल्क शिक्षण कक्षाएॅ में प्रवेष हेतु लगभग 500 आवेदन प्राप्त हुये इस कक्षाओं में प्रवेश  हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन लाल बाग परिसर में किया गया । श्रीमती भारती डाॅगी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास धार द्वारा बताया उत्त्तर पुस्तिकओं  की जाॅच कर मेरिट लिस्ट कार्यालय में चस्पा की जायेगी एवं मेरिट के आधार पर 3 माह तक लिखित परीक्षाओं की तैयारी हेतु विषय विशेषज्ञो में मार्गदर्षन में चलने वाली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा तथा लिखित परिक्षा के उपरांत  शारीरिक प्रवीणता प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा ।  
               प्रवेश परीक्षा का के पष्चात विभाग द्वारा बालकाओं को बाल विवाह सामाजिक बुराई का विरोध करने बाल विवाह प्रतिषेघ अधिनियम में इसके लिये उल्लेखित सजाआंे के संबंध में जानकारी दी एवं इस कुप्रथा को मुल से समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया एवं बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलवाई गई ।

No comments:

Post a Comment