HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 13 December 2019

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष ग्रामीण शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने ग्रामीण में सर्वे कर स्कूल छोड़ चुके हैं उन्हें अगले वर्ष स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष ग्रामीण शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने ग्रामीण में सर्वे कर  स्कूल छोड़ चुके हैं उन्हें अगले वर्ष स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो  -  धार पत्रिका 
               धार - राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष ग्रामीण शिविर के पांचवें दिन परियोजना कार्य में ग्राम देलमी में रासेयों के स्वयंसेवकों ने ग्रामीण सर्वे किया जिसमें मुख्य रूप से 0 से 10 वर्ष तक के बच्चों को जो कि स्कूल छोड़ चुके हैं उन्हें अगले वर्ष स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया 18 से अधिक वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भ्रूण हत्या महिला सशक्तिकरण  और लोगों को जागरूक किया
                      बौद्धिक सत्र के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्राचार्य परम श्रद्धेय डॉ एच एल फुलवारे जी ने विश्वरत्न डॉ बी आर अंबेडकर द्वारा निर्मित भारत के संविधान की प्रस्तावना एवं बाबा साहब के संघर्षों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए स्वयंसेवकों को संविधान का अध्ययन कर मानवता के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी भारत के संविधान का अध्ययन कर अपने अधिकार जानकर राष्ट्र निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करने की सलाह दी डा  इंजू खान सर ने जीवन में समय का सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की सलाह दी व समझाइश दी
        डॉ साधना चौहान ने अनुशासित रहकर दूसरों को भी अनुशासन का पालन करने पर अपने विचार दिए इस अवसर पर डॉ  के एस सिसोदिया डॉ आनंद रणदिवे डॉ  गजेंद्र उज्जैनकर जी डॉ डी एस वास्केल जी डॉ मीनाक्षी रावल आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ केएस चौहान ने किया व आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी बघेल ने माना

No comments:

Post a Comment