HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 13 December 2019

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की कोद इकाई समिति गठित

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की कोद इकाई समिति गठित

किसान एवं मजदूरों की समृद्धि की होगी पहल-राजेश पाटीदार
संजय शर्मा संपादक 
हैलो - धार पत्रिका 
             कोद -( अनिल मारु  ) नगर में गुरुवार को हनुमान गली खड़की चौक मे ट्रेंड यूनियन राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ मध्यप्रदेश के नगर इकाई प्रमुख राजेश पाटीदार के तत्वाधान में मालवा निमाड़ संभागीय उपाध्यक्ष रामचंद्र जाट ,तहसील उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव दांगीखेड़ी,नाथूलाल चावंडा अमला एवं गंभीर सिंह कनवासा की उपस्थिती में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की कोद इकाई समिति का गठन किया गया,कोद इकाई प्रमुख राजेश पाटीदार ने बताया कि"" केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को किसानों एवं मजदूरों की प्राथमिक उपलब्धता को पूर्ण करना चाहिए, शासन को पानी,बिजली,बीज,खाद, दवाई,फसलों का उचित मूल्य निर्धारण,कर्ज माफी,खरीब एवं रबी फसल नुकसानी मुआवजा,फसल बीमा,कृषि औजारों की सब्सिडी,फसलों का नगदीकरण जैसी कई किसान पतन संबंधित समस्याओं को दूर कर किसानों सहित मजदूरों को समृद्ध करने की पहल करना चाहिए।""
              समिति गठन में उपस्थित सभी सदस्यों को किसानों एवं मजदूरों के समर्थन में सदस्यता प्रभार सौपे गए,जिसमें संरक्षक सदस्य सोहन लाल पाटीदार कोद एवं राधेश्याम माली कोद व नगर अध्यक्ष मुकेश मारू कोद को सर्वसम्मति से बनाया गया,उपाध्यक्ष संतोष छप्पनिया,मोतीलाल डोडियार शिवगढ़,सहसचिव गोपाल पाटीदार मुंडला, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमावत कोद,संयोजक शंकर लाल चावंडा, सह सयोजक शांतिलाल पाटीदार जलोदिया,विधिक सलाहकार वकील विजय वल्लावाला,नैसर्गिक खेती प्रमुख वैद्य हरीश पाटीदार बम्बोरी,महिला संयोजिका रुकमणी बाई गोगाजी कोद,महिला सह संयोजिका दाखाबाई  गोविंद भाभर मानगढ़,छात्र संयोजक वेदांत पाटीदार,छात्र सह सयोजक दीपक डाबी,सोशल मीडिया प्रभारी संतोष ढ़ोलकिया कोद आदि कई सदस्यों को मनोनीत किया गया,साथ ही कार्यकारिणी की सदस्यता में नन्दराम सोरठ गावरिमाता,सुनील जाट बड़वई,सचिन विश्वकर्मा,विष्णु भारती कोटेश्वर नागझिरी,राधेश्याम कटारा रेशमगारा सहित कई सदस्यों को जोड़ा गया।
            संभाग उपाध्यक्ष रामचंद्र जाट ने सभी सदस्यों को आगामी दिनों में महासंघ के कार्यक्रम की जानकारी दी गई,जिसमें संभावित 4 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवकुमार शर्मा (कक्काजी) के आगमन के संबंध में चर्चा की गई।


No comments:

Post a Comment