श्री दत्त जयंती महोत्सव के पावन पर्व पर डॉ भय्यूजी महाराज आश्रम में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन
कार्यक्रम में तीन केंद्रीय मंत्री ,राजनेता ,विधायक सहित अनेक सामाजिक हस्तियाँ उपस्थित रहेंगे
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
इंदौर - परम पूज्य डॉ भय्यूजी महाराज प्रणीत श्री सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा सूर्योदय आश्रम में 11 दिसंबर श्री दत्त जयंती पर प्रातः 6 बजे से 12 बजे तक भगवान श्री दत्तात्रेय जन्मोत्सव पदयपूजन महाआरती पालकी यात्रा आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ।
सांय 6 बजे सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता होने हेतु भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय फग्गनसिंह कुलस्ते , केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपद नाईक एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री ओम प्रकाश , राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती शोभा ओझा , महाराष्ट्र सरकार विधायक श्री अंबादास दानवे ,मुंबई विधायक मंगेश कुडालकर ,अजमेर के डॉ सैयद मोहम्मद इरफान उस्मानी इन सभी अतिथियों की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों का सम्मान और सूर्योदय परिवार के अन्य प्रकल्पों में साड़ी ,कंबल , बच्चों को मोबाइल टेबलेट वितरण साथ ही सूर्योदय मिशन कैलेंडर विमोचन किया जाएगा। श्री दत्त जयंती महोत्सव पर महाराष्ट्र मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यों से सूर्योदय परिवार के गुरुबंधु सहभागी होंगे।
संस्था द्वारा आयोजित सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में सभी भावीक भक्त उपस्थित रहे।यह जानकारी संस्था की ओर से डॉ भय्यूजी महाराज की धर्मपत्नी डॉ आयुषी उदयसिंह देशमुख द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment