HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 5 November 2019

पैरालीगल वालेंटियर द्वारा प्लास्टिक का दुष्परिणाम के बारे में बताया

पैरालीगल वालेंटियर द्वारा प्लास्टिक का दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका
      कोद -(अनिल मारू) समीपस्थ ग्राम गाजनोद सहित कानवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत अपरसत्र न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण राजाराम जी बड़ोदिया एवं विधिक सेवा जिला अधिकारी श्रीमति रेखा द्विवेदी के मार्गदर्शन में ब्लाक बदनावर पैरा लीगल वालिंटियर विकास पाटीदार एवं सहयोगी के के पाटीदार आयुष मेडिकल  ऑफिसर कानवन ,सरपंच भगवतशरण पटेल कानवन ,
जितेंद्र वैष्णव,अनिल मारू,पत्रकार गजानंद पाटीदार द्वारा मानव जीवन एवं पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता अभियान चलाया
    जिसमें गाजनोद ग्रामीण दुकानो सहित कानवन हाटबाजार की सभी दुकानों पर दुकानदारो सहित ग्राहकों को पॉलीथिन के उपयोग को बंद करने की समझाइश के साथ पॉलीथिन से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए होने खतरों सहित पॉलीथिन की जगह कपड़ो की थैली इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया,दल द्वारा कानवन के किराना दुकानदारों,होटलों,टी स्टाल,सब्जी बाजार,ठेला दुकानदार सहित अन्य व्यवसायी दुकानदारो को पालीथिन के उपयोग पर होने वाला जुर्माना जैसी बातों को बताकर सभी को पालीथिन के उपयोग ना करने के लिए जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment