HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 14 November 2019

14 नवम्बर बाल दिवस पर मारू - कुमावत सामाजिक संस्था द्वारा बाल मैला,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर धूमधाम से मनाया

14 नवम्बर बाल दिवस पर मारू - कुमावत सामाजिक संस्था द्वारा  बाल मैला,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर धूमधाम से मनाया 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
            कोद - ( अनिल मारु संवाददाता ) 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य में मारू कुमावत सामाजिक संस्था न्यू मारू कुमावत खुटपला द्वारा समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयो सहित ग्रामीणों ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए बाल मैला, विज्ञान प्रदर्शनी, चित्र कला,मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर धूमधाम से बाल दिवस कार्यक्रम मनाया,जिसमें विशेष अतिथि के रूप में मारू समाज जिला सचिव राधेश्याम मारू, पर्यावरणविद डॉ अमृत लाल पाटीदार,विष्णु पंडित ख़ुटपला,अनिल कुमार मारू कोद का स्वागत नरसिंग करोड़ीवाल,फूलचंद मारू,रामचंद्र करोड़ीवाल व प्रेमचंद मालवीया बाबुजी ने किया,
             कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यावरणविद डॉ अमृतलाल पाटीदार ने माता सरस्वती एवं चाचा नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्ज्वलित कर किया,पश्चात सभी अतिथियों एवं सामाजिक पदाधिकारीयो ने छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागियों के चयन किया,इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने विज्ञान के मॉडल तैयार किए,सोर ऊर्जा से खेती,पवन चक्की,सोर मंडल के नो ग्रह,पर्यावरण असंतुलन से ज्वालामुखी विस्फोट,सोलर कूलर,थर्माकोल बोट जैसे कई मॉडल तैयार किए।प्रथम स्थान सोर ऊर्जा से खेती मॉडल एवं द्वितीय स्थान पवन चक्की को मिला।
                  बाल मेले का शुभारंभ राधेश्याम मारू एवं विष्णु पंडित ने फीता काटकर किया,बाल मैले में बच्चों ने चाट चौपाटी के साथ मनोरंजन की कई तरह की 22 दुकानें सजाई,जिनमें खुटपला के सभी ग्रामीणों ने भी खरीददारी की। कार्यक्रम का संचालन गौसेवक जगदीशचंद्र मारू बोला एवं  आभार व्यक्त मोहन परमार ने किया।

No comments:

Post a Comment