HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 15 November 2019

कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित पांच दिवसीय मेले के समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया

कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित पांच दिवसीय मेले के समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो  -धार पत्रिका 
           कोद - (अनिल मारु  संवाददाता ) अतिप्राचीन पर्यटन एवं धार्मिक स्थल कोटेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित पांच दिवसीय मेले के समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया,जिसमें कोटेश्वर महंत मंगल भारती,विष्णु भारती, जीवन भारती,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मालती पटेल, क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह,जनपद अध्यक्ष प्रकाश सावंत, जनपद सीईओ श्रीमती तीजा पंवार,पुलिस बल सहित टीआई कमल सिहं गेहलोत,पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार,दिनेश गिरवाल ,परमानंद पाटीदार , जिला व जनपद सदस्य,मेला व्यस्थापक टीम,मैला व्यापारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे,फूल माला स्वागत सत्कार के बाद रजनीश मालवीय व परमानन्द पाटीदार व मनोज सोमानी ने कोटेश्वर मैला आयोजन पर अपने विचार व्यक्त किए,वही पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार ने वर्तमान विधायक से कोटेश्वर विकास में बाधक बन रही व्यवस्थाओ की मांगे रखी,जिसमें कोटेश्वर में दर्शनार्थियों के लिए विश्राम गृह,गर्मी में जल व्यवस्था के लिए जल प्रबन्धन, कोटेश्वर में समुचित प्रकाश व्यवस्था में कमी,कोटेश्वर में एक भी सार्वजनिक शौचालय नही होने का हवाला देकर शौचालय की मांग की।
समापन अवसर पर नही पहूचे क्षेत्रीय सांसद दरबार 
              मेले के शुभारंभ ओर समापन मे सांसद को आमंत्रित नही करने पर जनपद पंचायत व मेला समिती अध्यक्ष ने जिला पंचायत सिओ संतोष वर्मा से जनपद पंचायत सिईओ तीजा पंवार की शिकायत कर आरोप लगाया गया था एवं बयान बाजी हुई थी,जिसके पश्चात शुभारंभ मंच से विधायक ने जनपद सीईओ को आदेश दिया की समापन कार्यक्रम में  सांसद छत्तरसिंह  दरबार को आमंत्रित करें,जिसमें जनपद द्वारा दुबारा से समापन कार्ड छपवाए गए, संसोधित आमंत्रण पत्र में धार सांसद छत्तरसिंह को मुख्य अतिथी के तोर पर आमंत्रित की किया गया था, मगर इतने सब होने के बाद भी धार सांसद समापन समारोह मे नही पहूचे,समापन मंच से सभी को अवगत किया गया,की पारिवारिक आयोजन की व्यस्तता के कारण नहीं उपस्थित हो सके।
पुरुस्कार वितरण किये बगैर ही चले गये

             प्रतिवर्ष मेले के समापन पर मैला व्यवस्था को सुचारू रखने व मैला आयोजन में सेवा कार्य करने वालो,एवं मेले मे आये दुकानदार ओर व्यवस्था हेतु सभी विभागो को पुरुस्कृत किया जाता है, मगर पुरस्कार वितरण के शुरुआत में ही अतिथी विधायक ओर जिला पंचायत अध्यक्ष पुरुस्कार प्रदान करने के पहले ही समापन मंच से अचानक आवश्यक कार्य बताकर उठकर चल दिये,जो कि सभी के लिए अचंभित भरा रहा।               
 इनका किया सम्मान एवं सेवा प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए
              अतिथियों के जाने के उपरांत पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार,जनपद एवं मेला अध्यक्ष प्रकाश सावंत द्वारा मैला व्यापारियों सहित कानवन थाना टीआई कमल सिंह गेहलोत व समस्त पुलिस बल को मैले में बेहतर शांति एवं सुरक्षा इंतजाम के लिए सम्मानित किया गया,स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉ दीपक यादव एवं टीम को भी स्वास्थ्य सेवा के लिए पुरुस्कृत किया गया, वही मैला आयोजन में पर्यावरणविद अमृतलाल पाटीदार, प्रह्लाद ढ़ोलाना एवं समस्त ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को भी सेवा कार्य हेतु पुरुष्कृत कर सभी प्रमाण पत्र दिए गए।
यह रही मेले मे सुविधा की कमी
            कई आवश्यक कमियों के बावजूद मैला आयोजन शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ,मेले मे दर्शन भ्रमण करने आये दर्शनार्थीयो ने बताया की यहा मेला मार्ग मे समुचित प्रकाश की कमी है।
          दिपदान करने आते है यहा रात्री विश्राम भी करते है उनके ठहरने की व्यवस्था कमी है।
मेले मे बहार से दुकानदार  परिवार के साथ आते है,उनके लिए ओर दर्शनार्थीयो के लिए भी वैकल्पिक शोचालयो की व्यवस्था मांग करने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई,जिसकी कमी के कारण मेले मे आये सभी को असुविधा हूई एवं सुविधाघर के अभाव मे मेले के खुले बाहरी क्षेत्र मे गंदगी हुई।       
पुलीस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही
              कानवन थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत द्वारा पुलिस बल एवं अतिरिक्त पीटीसी बल इंदौर के जवानों के साथ थाना प्रभारी प्रतिदिन मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरक्षण करते रहे,जिसके कारण मेले मे किसी भी प्रकार का उत्पात नहीं हुआ ।
स्वास्थ विभाग  ने भी अपनी सेवाये दी 
   आयुष विभाग से डा दीपक यादव,एएमओ भवरलाल कटारे, एमपीडब्ल्यू अर्जुन सारवन,वार्ड बॉय,पीटीएस लल्लु सिदंल आदि स्वास्थ्यकर्मियों ने सतत स्वास्थ्य सेवा प्रदान की।
    मेला समापन पुरुस्कार वितरण पर कुर्सीया रही खाली
              दुबारा समापन निमंत्रण पत्र छपे मगर व्यवस्थित प्रेषित होने के कारण समापन अवसर पर जब सभी अतिथी पहुचे तो कुर्सीया खाली ही थी,और अंत तक कई कुर्सियां खाली ही रही,समापन के आमंत्रण पत्र बांटे, मगर मीडियाकर्मियों को नहीं बुलाया गया।
विधायक ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया
         पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार  की मांगों  को सुनकर विधायक दत्तीगांव ने उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया जिसमें उन्होंने जनपद सीईओ बदनावर को विश्राम गृह की तैयारी के आदेश दिए,दर्शनार्थियों के लिये भी शौचालय बनाने के साथ,जल व्यवस्था का स्थाई विकल्प का आश्वासन दिया,प्रकाश की व्यवस्था के लिए सोर ऊर्जा विभाग से सोलर पैनल की व्यवस्था का कहा।

No comments:

Post a Comment