धार कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार - समेकित बाल संरक्षण योजनान्तर्गत गठित जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक गुरूवार को यहॉं जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीकांत बनोठ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें जिले मे निराश्रित बालकों के लिए संचालित बालगृह के संचालन, निरीक्षण एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रकरणों एवं मुद्दों पर चर्चा की गई। कुक्षी मनावर क्षेत्र में पीकअप वाहनों मे भर-भर कर महिलाओं एवं बच्चों को मजदूरी के लिए खेतों में ले जाने संबंधी मुद्दे पर चर्चा की गई एवं श्रम विभाग को चाइल्ड लाईन के साथ कार्य करने के लिए कलेक्टर श्री बनोठ द्वारा निर्देशित किया गया।
श्री बनोठ द्वारा निराश्रित बच्चों, भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों, बालश्रम में लगें बच्चों के संबंध मे कार्य करने के लिए आशासकीस संगठनों के सहयोग से कार्य करने तथा सभी हितधारियों के आपस में समन्वय के लिए नियमित बैठक आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही समेकित बाल संरक्षण योजना का प्रचार किये जाने के लिए ग्राम एवं ब्लॉक स्तरीय समितियों को सक्रिय करने और उनका गठन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या प्रधान न्यायाधीष श्रीमती सारिका गिरी शर्मा, सहायक कलेक्टर अमन वैष्णव, प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग विजय राय, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागद्वय के.पी. वर्मा, राधेश्याम चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डी.एस. मीणा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती भारती डांगी, श्रीमती मेघा दुबे सहित समिति के सदस्यगण व अशासकीय संगठनो के सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment