HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 6 September 2019

हाड़ा कोचिंग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राइवेट शिक्षक संघ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

हाड़ा कोचिंग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राइवेट शिक्षक संघ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

संजय शर्मा संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
              धार - शिक्षक दिवस उपलक्ष में प्राइवेट शिक्षक संघ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि  मनीष हाड़ा, पर्यावरणविद व कार्यक्रम के मार्गदर्शक सचिन जी दवे ,विशेष अतिथि प्राइवेट शिक्षक संघ अध्यक्ष  सचिन कुमावत व सचिव निलेश पारपोल थे। 
              कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष बौरासी ने की। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती माता  एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री हाड़ा ने कहा छात्र जीवन में गुरु का सर्वाधिक महत्त्व है गुरु ही छात्र को मार्ग दर्शन दे कर उसके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है। 
               प्रायवेट शिक्षक संघ अध्यक्ष द्वारा मन की पीड़ा बताते हुए कहा गया कि प्राइवेट शिक्षक छात्रों पर अत्यधिक मेहनत करते हैं परंतु फलस्वरुप उन्हें अवहेलना का ही शिकार होना पड़ता है। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा समस्त प्राइवेट शिक्षक संघ के सदस्यों का श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री कपिल चौधरी ने किया ।
                आभार धार नगर अध्यक्ष अभिनव चतुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा, अक्षय दोहरे, हिमांशु यादव, महेश मोड़, प्राइवेट शिक्षक संघ के  प्रवीण सोनी ,अरुणा साठे ,रविता तिवारी  ,स्नेहा अग्रवाल ,आशा पाल,फूलकुंवर मालीवाड़ , मयूरी लूनेसरा ,लतिका खत्री, रेणुका शर्मा, मनीष चौहान आदि अनेक छात्र व शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment