जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कलेक्टर बनोठ द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - शिक्षक समय पाबंदी से सेवानिवृत्त होता है, कर्म से नही और शिक्षक के मार्गदर्शन से भी श्रेष्ट समाज का निर्माण होता है। यह उद्गार धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा जिला शिक्षक सम्मान समारोह समिति धार द्वारा आयोजित 35 वा गरिमामय सम्मान समारोह में व्यक्त किया। समिति द्वारा इस सत्र में सेवानिवृत्त हुए 151 शिक्षको का सम्मान तथा धार में विभिन्न क्षेत्रो में कार्य करने वाले 10 विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। रवि वर्मा - वैज्ञानिक इसरो, डॉ. दिपेन्द्र शर्मा, प्रियांशु राजावत, अबुजर गफ्फारी, शंकरलाल काग, संजय शुक्ला, सुमित चौधरी, इंदरसिंह, सुभाष यादव शिरिन कुरेशी का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीकांत बनोट ने सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन जयंति एवं शिक्षक दिवस पर समस्त सेवानिवृत्त शिक्षको को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए कहा कि अन्धकार से उजाले की ओर ले जाने वाले शिक्षको का देश के निर्माण में बहुत बडा योगदान है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल, एस.बी.आई. बैंक मैनेजर दिनेशचन्द्र अग्रवाल, समिति के सचिव सुरेश गोयल ने अपने स्वागत उद्बोधन में समिति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए समिति द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इसके पूर्व समिति के अध्यक्ष नारायण कुबेर जोशी, सचिव सुरेश गोयल, कोषाध्यक्ष जगदीशचन्द्र वर्मा, अशोक वर्मा, बृजकिशोर बोडा, हरजीतसिंह होडा, गंगासिंह सिसोदिया, बबन जी अग्रवाल, रामनारायण धाकड, लक्ष्मीनारायण मुकाती, श्रीमती प्रभावति धाकड, रमेश सोलंकी, योगेश चौहान, राजेन्द्र सिंह डंग, भुवान बघेल, अन्य सदस्यों ने आमंत्रित अतिथियो का स्वागत पुष्पहार एवं प्रतिक चिन्ह भेटकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मंगलेश व्यास, समिति के पदाधिकारी सहित सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन रमेश सोलंकी, राजेन्द्र सिंह डंग, जगदीशचन्द्र वर्मा तथा आभार अशोक वर्मा ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी आशिष गोयल द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment