HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 9 September 2019

जामदा भूतिया का 40 हजारी इनामी गैंग लीडर चमरिया धार पुलिस के गिरफ्त में

जामदा भूतिया का 40 हजारी इनामी गैंग लीडर चमरिया धार पुलिस के गिरफ्त में

धार एसपी आदित्यप्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता में इस गैंग को पकडऩे का किया खुलासा 

रविवार रात को हाईवे स्थित पंप से डकैती की योजना बनाते पुलिस ने गैंग सहित धर दबोचा
संजय शर्मा  संपादक 
हैलो - धार पत्रिका 
          धार.- जामदा भूतिया का कुख्यात बदमाश चमरिया को कल रात क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया! चमरिया पर पुलिस ने 40 हजार का इनाम घोषित कर रखा था! चमरिया के साथ ही 30 हजारी इनामी तिरू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है!
              मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस, क्राइम और सायबर ब्रांच की संयुक्त टीम हाईवे से पंप को लूटने व एक शिक्षक के घर डकैती करने की योजना बना रहे गैंग को पकड़ा। गैंग के सभी सदस्यों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस की व्यूह सरंचना के चलते पुलिस ने जामदा भूतिया के डकैत गिरोह पकडने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इनके पास देशी कट्टा, कारतूस, तलवार सहित अन्य हथियार जब्त किए।
                  सोमवार को स्थानीय कंट्रोल रूम में एसपी आदित्यप्रताप सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार  ने प्रेसवार्ता में इस गैंग को पकडऩे का खुलासा किया। एसपी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस, क्राइम और सायबर ब्रांच को मुखबीर से सूचना मिली था कि जामदा भूतिया के डकैत गिरोह का सरगना चमरिया पिात सेकडिया भील अपने 8 से 10 पेशेवर खतरनाक बदमाशों के साथ तिरला हाईवे स्थित मातेश्वरी इंडियन आईल पेट्रोल पंप को लूटने के उपरांत कुछ ही दूरी स्थित एक ग्राम सगवाल में एक शिक्षक के घर में लूटने की योजना बनाकर पंप की बाउंड्रीवाल के पीछे इकट्ठा हुए है। सूचना मिलने पर एसडीओपी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री मय उनके क्षेत्राधिकार के साथ, सीएसपी, तिरला थाना प्रभारी, नौगांव मय टीम के सूचना पर घेराबंदी के लिए लगाया गया। वहीं क्राइम और सायबर के प्रभारी संतोष पांडेय अपनी टीम के साथ तिरला तिराहे के पहुंचे। कुछ ही देर में उक्त बदमाश हथियार लेकर पंप की ओर डकैती डालने के लिए बढ़े। इतने में तीनों टीम ने बदमाशों को एक साथ घेराबंदी कर पकडऩे का प्रयास किया। इसमें से दो व्यक्ति रोड तरफ भागने का प्रयास करने लगे। इनके हाथ में पिस्टल थी। दोनों व्यक्तियों को डिवाइडर व संकेतक के खंभे से टकराने से हाथ व पैरों में चोट लगी। जिन्हें टीम द्वारा धरदबोचा गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। 5 अन्य लोगों को मय हथियार से पकडऩे में सफलता हासिल हुई। इसमें चमरिया पिता सेकडिया उम्र 50 साल, निवासी जामदा काकड फलिया, तीखू उर्फ सोभान पिता गुलाबसिंह उम्र 30  निवासी भूतिया पटेलपुरा फलिया, कालू पिता मेहरसिंह डाबर उम्र 40  ग्राम जामदा पटेलपुरा फलिया, शंकर पिता पदमसिंह भूरिया उम्र 40  वर्ष जमादा पटेलपुरा फलिया, अंतरसिंह पिता पद्मसिंह भूरिया उम्र 35 वर्ष ग्राम जामदा पटेल पुरा फलिया, भेरू पिता वसना मेढञा उम्र 45 साल  राताकोट और जुवानसिंह पिता डुंगरसिंह वास्केल उम्र 40  ग्राम केलीकला डाकुन खोदरी फलिया को पकड़ा।
गैंग के 8 लोग आए थे डकैती करने
                 एसपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने चमरिया से पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि हमारे गांव जामदा-भूतिया एवं होलीबायडा के रहने वाले भाया उर्फ भय्यु उम्र 30 साल निवासी भूतिया, रमिया उर्फ  रामा पिता टेटिया उम्र 35 साल निवासी जामदा, मुकेश उर्फ मुकिया पिता लंगडा उम्र 26 साल निवासी जामदा, इमानसिंह पिता केकडिया उम्र 25 साल निवासी चौहानपुरा, मोहब्बत उम्र 34 साल निवासी भूतिया, करनसिंह पिता मांगीया उम्र 30 साल निवासी निवासी भूतिया, जालू उर्फ जालमसिंह पिता अक्कम उम्र 30 निवासी भूतिया, जगन उर्फ जगनिया पिता मोटला उम्र 32 साल निवासी भूतिया, सदन उम्र 40  साल निवासी भूतिया, कैलाश पिता नूरला भील उम्र 24 साल निवासी निवासी भूतिया, मेहरू पिता कल्लू उर्फ कालू निवासी मेहंदीफलिया होलिबेेडा, राकेश पिता भंवरसिंह उम्र 28 साल निवासी भूतिया, फकरिया पिता गोलू निवासी होलीबेडा, आलमसिंह पिता फकरिया निवासी भूतिया, हसू पिता इंदरसिंह निवासी होलीबेडा, नगडा पिता कुवरसिंह निवासी पिपरपाडा, भंगू पिता संगबान निवासी होलीबेडा भी हमारे साथी है। अक्सर हमारे साथ ही लूट डैकेती के लिए निकलते थे किंतु आज हम सिर्फ 8 लोग ही डकैती के लिए आए थे।

No comments:

Post a Comment