HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 24 August 2019

माण्डव निवेश क्षेत्र की सीमाओ में वृद्धि का विरोध को लेकर ज्ञापन

माण्डव निवेश क्षेत्र की सीमाओ में वृद्धि का विरोध को लेकर ज्ञापन

आदिवासी संस्कृति,ग्रामीण परिवेश व खेती किसानी प्रभावित होने की आशंका और बरोजगारी बढ़ने का हवाला देते हुए कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
संजय शर्मा 
हैलो-धार पत्रिका
    धार -माण्डव से लुन्हेरा फाटा तक रोड़ के दोनों और बसे नालछा जनपद पंचायत क्षेत्र के 17 ग्रामो को माण्डव निवेश क्षेत्र की सिमा में शामिल करने का प्रस्ताव शाशन द्वारा तैयार किया गया हे जिसका कलेक्टर कार्यालय धार सभा कक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष,नालछा जनपद अध्यक्ष एवं सम्बंधित ग्रामो के सरपंच व ग्रामवासीयो के द्वारा विरोध किया गया व एक ज्ञापन कलेक्टर श्रीकांत बनोठ को सौपा गया ज्ञापन में बताया गया की माण्डव निवेश क्षेत्र की सिमा बढ़ाने के उद्देश्य से जोड़े जाने वाले ग्राम आदिवासी बाहुल्य हे अधिकतर ग्रामवासी खेती किसानी व मजदूरी पर ही आश्रित हे उनकी किसानी व मजदूरी प्रभावित होने से बेरोजगारी बढेगी साथ ही आदिवासी संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश भी प्रभावित होगा ज्ञापन में मांग की गई हे की नालछा जनपद क्षेत्र के प्रस्तावित सभी 17 ग्रामो को निवेश क्षेत्र की सिमा में शामिल नही किया जाए इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन पटेल,नालछा जनपद अध्यक्ष लालजी डावर, सम्बंधित ग्राम के सरपंच,सरपंच प्रतिनिधी व कई ग्रामवासी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment