नवागत जिला दंडाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा ईद-उल-फीतर के अवसर पर शहर काजी एवं मुस्लिम समाजजनो को ईद की मुबारकबाद दी
संजय शर्मा संपादक
हैलो- धार पत्रिका
धार - नवागत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीकान्त बनोठ तथा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने धार में स्थित लाट मस्जिद परिसर में ईद-उल-फीतर के अवसर पर शहर काजी वकार सादिक तथा मुस्लिम समाजजनो से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
इस अवसर पर शहर काजी ने जिला दंडाधिकारी श्री बनोठ तथा पुलिस अधीक्षक श्री सिंह का पुष्पहार से स्वागत किया।
नगर पालिका अध्यक्षक पर्वत सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेष कुमार द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर महेश बडोले, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री दिव्या पटेल, तहसीलदार भास्कर गाचले, नायब तहसीलदार तोमर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment