पर्यावरण दिवस पर कार्यशाला का आयोजन कर विधिक जागरूकता की जानकारी दी
संजय शर्मा
हैलो धार पत्रिका
धार - ग्राम भरावदा मे ग्राम विकास समिति के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस शिव मंदिर मे मनाया गया व कार्यशाला का आयोजन कर विधिक जागरूकता का आयोजन रखा गया व कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को फलदार व छाव दार पौधे वितरण कर जीवित रखने का संकल्प दिलवाया गया व नवोदय विघालय मे चयनित बालीका निकीता गणेश भाटी का सम्मान फलदार पौधा भेंट किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉअम्रतलाल पाटीदार पर्यावरण विद व विशेष अतिथ पैरालीगल वॉलेंटियर्स संजय शर्मा अध्यक्ष हमारा प्रयास सेवा संस्थान धार ,सामाजिक कार्यकर्ता विकाश शर्मा खरसोड़ा व नंदराम रिगंनोदीया थे
कार्यशाला मे मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया की क्यु न हम धरती को हरा भरा बनाने के लिए कुछ काम करे उसमे सबसे बडा यह हे की हम जब भी कोई खुशी का मौका हो तो एक पोधा लगाए ओर उस पौधे की देखभाल तब तक करे व पौधा पेड़ बन जाई जो भी पेड़ कट रहे हो उसे रोके रोक नही सकते हो तो टोक तो सकते हो उक्त विचार रखे।
पैरालीगल वॉलेंटियर्स संजय शर्मा द्वारा विधिक सेवा साक्षरता की जानकारी दी। अतिथि का स्वागत लोधा अर्जुन हाड़ा द्वारा पौधा भेटकर व नरयल देकर किया गया व संचालन गणेश भाटी सर ने किया कार्यक्रम में उपस्थित दशरथ पटीदार सचिव कोशल्या शर्मा आंगनवाडी कार्यकर्ता व ग्रामजनता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment