नवागत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ व जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - नवागत कलेक्टर श्रीकान्त बनोठ मंगलवार को यहॉ धार में कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह से चार्ज लिया। नवागत कलेक्टर श्री बनोठ ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले धारेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किये। श्री बनोठ धार जिले के 45 वे कलेक्टर है। श्री बनोठ 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। श्री बनोठ शाजापुर जिले से स्थानांतरण होकर धार आऐ है।
श्री बनोठ इसके पूर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार, कलेक्टर हरदा तथा कलेक्टर शाजापुर के पद पर रह चुके है। राज्य शासन द्वारा श्री सिंह को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन के पद पर पदस्थ किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजस्व श्री संतोष टैगोर, जिला कोषालय अधिकारी श्री मानसिंह डामर भी उपस्थित थे।
नवागत जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा कार्यभार ग्रहण
नवागत जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे नगर के प्राचीन धारेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किये। 12 : 30 पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर श्री बीरेंद्र कुमार से चार्ज लेकर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवागत जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया की में पूर्व में हरदा जिला एंव मुरैना जिले का एसपी रहा हूँ यह मेरा बतौर एसपी तीसरा जिला है। मुरैना में अपराध नियंत्रण के लिए कुछ बेहतर किया था उस टेकनीक को धार में भी प्रयोग करुँगा।
No comments:
Post a Comment