HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 15 June 2019

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की उज्जैन झोन फुटबाॅल स्पर्धा में धार बना चेम्पियन

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की उज्जैन झोन फुटबाॅल स्पर्धा में धार बना चेम्पियन

बालिका वर्ग में प्रथम स्थान और बालक वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया

संजय शर्मा 
हैलो धार पत्रिका 
              धार - मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में क्षीर सागर स्टेडियम उज्जैन में दिनांक 12 से 14 जुन तक खेली गई उज्जैन झोन फुटबाॅल स्पर्धा में धार जिले ने दोहरी सफलता अर्जित की है।  हेमान्त सुवीर (डीएसओ) के निर्देशन और प्रशिक्षको श्री उत्कर्ष डेविड,  शैलेन्द्र पाल, सुश्री सुनिता भामर और लखन भाटिया के संयुक्त मार्गदर्शन में धार जिले ने बालिका और बालक दोनो वर्गो में शानदार प्रदर्शन किया। लीग कम नाॅक आऊट पद्धति से खेली गई। इस फुटबाॅल स्पर्धा में पहले मुकाबले में खरगोन को सेमीफायनल में उज्जैन को तथा फायनल मुकाबले में बडवानी जिले को पराजित कर उज्जैन झोन चेम्पियन का खिताब अपने नाम किया। बालग वर्ग में धार जिले ने अपने पहले मुकाबले में आगर को 6-0 से परास्त किया दुसरे मुकाबले में उज्जैन को 1-0 से तथा सेमीफायनल में इंदौर से संघर्षपूर्ण मैच के पश्चात पेनल्टी शूटआउट के सडनडेथ में 7-8 से मैच गंवाने के बाद स्पर्धा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
धार के सितारा खिलाडी जीतसिंह होरा को श्रैष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। 
             धार जिले से बालक वर्ग में 8 श्रैष्ठ खिलाडीयों और बालिका वर्ग में 10 खिलाडीयों का चयन राज्य स्पर्धा हेेतु किया गया है राज्य स्पर्धा भोपाल में आगामी दिनांक 17 से 20 जून तक टी.टी नगर स्टेडियम में खेली जायेगी। उज्जैन झोन की और से राज्य स्पर्धा हेतु धार खेल विभाग के श्री उत्कर्ष डेविड को चीफकोच और सुश्री सुनीता भाभर के असिसटेन्ट कोच नियुक्त किया गया है। धार जिले के शानदार प्रदर्शन पर डीएसओ हेमान्त सुवीर वरिष्ठ प्रशिक्षक शमशेरसिंह यादव, डीएफए सचिव सुभाष डेविड, शैलेन्द्र पाल, संतोष राव, इकराम कुरैशी, भारत वास्केल, कैलाश चैहान, श्रीमती शालिनी मिश्रा, गिरीश बर्वे, लेखराज मकवाना, मोहित यादव, आशिष अम्लियार तथा खेल संगठनो ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment