HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 16 June 2019

भारत / पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच -

भारत / पाकिस्तान वर्ल्ड कप  मैच -  

भारत के 4 विकेट गिरे; रोहित ने 140 रन बनाए, कोहली का अर्धशतक

रोहित-राहुल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, रोहित ने लगातार 5वें मैच में 50+ स्कोर बनाया
वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने पहला अर्धशतक लगाया, उनका विकेट वहाब रियाज ने लिया
मो. आमिर और वहाब रियाज को पिच के डेंजर जोन में जाने पर अंपायर ने दो वॉर्निंग दीं
वर्ल्ड कप के 22वें मैच पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं। रोहित ने 12वें ओवर में शादाब खान की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। लोकेश राहुल 57 रन बनाकर बहाव रियाज की गेंद पर आउट हुए। यह वर्ल्ड कप में उनका पहला अर्धशतक है।
रोहित ने लगातार पांचवें मैच में 50+ स्कोर बनाया। इस वर्ल्ड कप में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक भी लगाया था। रोहित ने लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की।

No comments:

Post a Comment