धार में जिला योजना समिति की बैठक का मीडिया कवरेज़ लेने से प्रभारी मंत्री साधौ ने किया इंकार
मंत्री बोली सरकार बदली है तो नियम भी बदलेगे
संजय शर्मा
हैलो - धार पत्रिका
धार - लोकसभा चुनाव के बाद धार जिले की जिला योजना समिति की बैठक जिला पंचायत कक्ष में होने से पूर्व मुख्य अतिथि धार जिला प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने धार जिले के दो कैबिनेट मंत्री उमंग सिंघार और सुरेन्द्र सिंह बघेल की उपस्थिति में मीडिया कवरेज़ करने आए सभी पत्रकारों को बैठक में से बाहर का रास्ता दिखा दिया लेक़िन दोनों मंत्री मुख दर्शक बनकर देखते रहे। मंत्री बोली सरकार बदली है तो नियम भी बदलेगे। वरिष्ठ पत्रकार दीपक सिंह चौहान एवं सुनील दौराया ने मीडिया बंधु से चर्चा करते बताया कि हम कितने वर्षों से पत्रकारिता कर रहे है लेक़िन पहली बार इस तरह का लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान होते हुए नही देखा।
मीडिया तो सच का आईना दिखता है और जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों बैठक का कवरेज़ लेना कोई गुनाह तो नही है। सभी पत्रकारों ने सामुहिक निर्णय लिया है कि प्रभारी मंत्री कोई भी कार्यक्रम या बैठक का मीडिया बहिष्कार करेगा। भाजपा विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने बताया की आज पत्रकारों का अपमान हुआ है वह गलत हुआ है मीडिया तो आईना होता है हम विपक्ष के नाते बैठक में जो मुद्दे उठाते है वह पत्रकारों भी पता चलना चाहिए।
No comments:
Post a Comment