HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 11 June 2019

किसान रैली के बहाने विजयवर्गीय समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, कैलाश को बताया बंगाल का शेर

किसान रैली के बहाने विजयवर्गीय समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, कैलाश को बताया बंगाल का शेर

संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा और विधायक रमेश मेंदोला ने संभाली रैली की पूरी व्यवस्था 

संजय शर्मा 
हैलो धार पत्रिका 
          इंदौर- भाजपा की किसान ट्रैक्टर रैली के बहाने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समर्थकों ने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। स्थिति यह हुई कि मुख्य रैली से बड़ी विजयवर्गीय की स्वागत रैली हो गई। विजयवर्गीय दोपहर सवा 12 बजे दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें 12.45 पर रैली स्थल राजमोहल्ला पहुंचना था, लेकिन वे 2.20 पर पहुंचे। वे एयरपोर्ट से खुली जीप में सवार हुए। जीप पूर्व मोर्चा अध्यक्ष गोलू शुक्ला चला रहे थे। विधायक रमेश मेंदोला और गोपीकृष्ण नेमा भी गाड़ी में साथ थे। 
              एयरपोर्ट से राजमोहल्ला तक रास्तेभर मेंदोला समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने विजयवर्गीय का स्वागत किया। पूरे रास्ते होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। विभिन्न मंचों से स्वागत किया गया। नारे लग रहे थे कैलाश जी दिलेर हैं, बंगाल का शेर है। समर्थकों का कहना था कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह बंगाल में विजयवर्गीय ने भाजपा को बड़ी जीत दिलवाई, उसके बाद यह स्वागत बेहद जरूरी था। रैली में संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा विधायक रमेश मेंदोला , नगर अध्यक्ष गोपी नेमा , विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, बाबू सिंह रघुवंशी, अशोक सोमानी, प्रेम नारायण पटेल, जीतू जिराती, गोपाल सिंह चौधरी, जगमोहन वर्मा  गोलू शुक्ला , महेश बैरागी ,लाखन सिंह नवासा सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। 
पिता के सामने पुत्र ने दिखाई ताकत :

         रैली में भीड़ जुटाने में विजयवर्गीय पुत्र आकाश का भी अहम रोल रहा। आकाश समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में कारों का काफिला लेकर पहुंचे थे। एमआईसी सदस्य चंदू शिंदे, जिला महामंत्री चिंटू वर्मा, विनोद खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर और अन्य वाहन जुटाने का जिम्मा संभाला।

No comments:

Post a Comment