किसान रैली के बहाने विजयवर्गीय समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन, कैलाश को बताया बंगाल का शेर
संभागीय संगठन मंत्री जयपाल सिंह चावड़ा और विधायक रमेश मेंदोला ने संभाली रैली की पूरी व्यवस्था
संजय शर्मा
हैलो धार पत्रिका
इंदौर- भाजपा की किसान ट्रैक्टर रैली के बहाने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समर्थकों ने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। स्थिति यह हुई कि मुख्य रैली से बड़ी विजयवर्गीय की स्वागत रैली हो गई। विजयवर्गीय दोपहर सवा 12 बजे दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें 12.45 पर रैली स्थल राजमोहल्ला पहुंचना था, लेकिन वे 2.20 पर पहुंचे। वे एयरपोर्ट से खुली जीप में सवार हुए। जीप पूर्व मोर्चा अध्यक्ष गोलू शुक्ला चला रहे थे। विधायक रमेश मेंदोला और गोपीकृष्ण नेमा भी गाड़ी में साथ थे।

पिता के सामने पुत्र ने दिखाई ताकत :
रैली में भीड़ जुटाने में विजयवर्गीय पुत्र आकाश का भी अहम रोल रहा। आकाश समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में कारों का काफिला लेकर पहुंचे थे। एमआईसी सदस्य चंदू शिंदे, जिला महामंत्री चिंटू वर्मा, विनोद खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर और अन्य वाहन जुटाने का जिम्मा संभाला।
No comments:
Post a Comment